जानिए क्या होते हैं हेयर मिस्ट और कैसे करें इन्हें इस्तेमाल

हेयर मिस्ट आपके बालों को फ्रेशनेस का अहसास करवाते हैं, लेकिन क्या आप सच में जानती हैं कि हेयर मिस्ट क्या होते हैं और उन्हें किस तरह इस्तेमाल किया जाता है। 

know what is hair mist and how to use it in hindi

गर्मी के मौसम में पसीने व गंदगी के कारण बालों से अजीब तरह की महक आने लगती है। लेकिन हर दिन बालों को धोना संभव नहीं होता है। ऐसे में बालों की उस महक को दूर करने के लिए और उसे हमेशा फ्रेश फील करवाने के लिए लोग हेयर मिस्ट का इस्तेमाल करने लगे हैं। हेयर मिस्ट का इस्तेमाल पिछले कुछ समय में काफी बढ़ा है। अमूमन दो हेयर वॉश के बीच में बालों की फ्रेशनेस को बनाए रखने के लिए हेयर मिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। ये काफी लाइट होते हैं और बालों पर एक तरह से हेयर परफ्यूम की तरह काम करते हैं।

इसी वजह से ये बालों को लंबे समय तक फ्रेश फील करवा सकते हैं। साथ ही साथ, यह बालों को नरिश्ड भी करते हैं, जिससे कारण हेयर टेक्सचर को भी काफी लाभ मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हेयर मिस्ट के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-

हेयर मिस्ट क्या होते हैं?

hair mist benefits

हेयर मिस्ट इन दिनों एक पॉपुलर प्रोडक्ट हैं। ये वास्तव में एक लाइटवेट वाटर बेस्ड परफ्यूम होते हैं, जिन्हें खासतौर से बालों पर इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है। इसमें ना केवल बेहतरीन फ्रेगरेंस होती है, बल्कि कई तरह के विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं। चूंकि इसे बनाते समय किसी तरह से अल्कोहल आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, इसलिए ये बालों को सुखाते नहीं हैं। हेयर मिस्ट को रेग्युलर भी आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :बालों को घना बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 चीजें

स्किन परफ्यूम और हेयर मिस्ट में क्या अंतर है?

hair mist

चूंकि हेयर मिस्ट को हेयर परफ्यूम भी कहा जाता है, इसलिए अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि बालों पर स्किन परफ्यूम को भी लगाया जा सकता है। लेकिन स्किन परफ्यूम और हेयर परफ्यूम में काफी अंतर होता है। जहां स्किन परफ्यूम में करीबन 60-70 प्रतिशत अल्कोहल हो सकता है। इसलिए, लंबे समय तक बालों पर इसका इस्तेमाल करने से बालों में रूखापन काफी बढ़ सकता है। साथ ही साथ, इससे हेयर ब्रेकेज की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा, स्किन परफ्यूम में सिंथेटिक खुशबू के रूप में इस्तेमाल होने वाले डायथाइल थैलेट जैसे केमिकल्स भी बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं, दूसरी ओर हेयर मिस्ट या हेयर परफ्यूम वाटर बेस्ड फार्मूलेशन होते हैं, जो पूरी तरह से अल्कोहल फ्री होते हैं। ये हेयर मिस्ट आपके बालों को ना केवल पोषण प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें एक शाइन भी एड करते हैं। हेयर मिस्ट के इस्तेमाल से रूखे बालों को नरिश्मेंट मिलता है और हेयर टेक्सचर भी इंप्रूव होता है।

इसे भी पढ़ें :बालों को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए करें ये काम

हेयर मिस्ट का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

गर्मी के दिनों में स्कैल्प पर बहुत अधिक पसीना आता है। इसके अलावा, हेयर प्रोडक्ट्स और सीबम के कारण भी बालों में से एक अजीब सी गंध आने लगती है। चूंकि, स्कैल्प और बालों से आने वाली स्मेल से छुटकारा पाने के लिए हर दिन शैम्पू नहीं किया जा सकता। ऐसे में हेयर मिस्ट का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। एक अच्छा हेयर मिस्ट दो हेयर वॉश के बीच बालों को फ्रेश बनाए रखने में मदद करेगा और किसी भी तरह की बैड स्मेल को रोकेगा।

hair shampoo

हेयर मिस्ट का इस्तेमाल कैसे करें?

हेयर मिस्ट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले स्प्रे बोतल को अच्छी तरह हिलाएं। बोतल को बालों से लगभग 20 सेमी की दूरी पर रखें। इसे समान रूप से स्कैल्प और बालों पर स्प्रे करें। अब अपने बालों में हल्के हाथों से उंगलियां चलाएं ताकि यह एकसमान रूप से बालों में अप्लाई हो जाएग। ध्यान रखें कि इसे आप अपने हेयर केयर और स्टाइलिंग रूटीन के लास्ट स्टेप के रूप में ही इस्तेमाल करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP