इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कर्ली हेयर गर्ल्स को अपने बालों के प्रति अधिक सतर्क होना पड़ता है। फिर चाहे बात बालों को वॉश करने की हो या सुखाने की, उन्हें कॉम्ब करने की हो, या हेयरस्टाइलिंग की। अगर वह अपने बालों के प्रति असावधानी बरतती हैं तो इससे ना सिर्फ उनके बाल रूखे नजर आते हैं, बल्कि कई बार हेयरस्टाइलिंग के दौरान उलझ जाते हैं, जिसके कारण बाद में उन्हें सुलझाने में काफी दर्द होता है और हेयर फॉल भी होता है। ऐसा ही कुछ बालों से रबर बैंड निकालते समय भी होता है। अक्सर हम रबर बैंड को बालों से खींचकर निकालती हैं।
इस तरह रबर बैंड बालों से निकालने में कई बार स्ट्रेट हेयर्स भी रबर के बीच उलझ जाते हैं। कर्ली हेयर्स की गर्ल्स को तो कभी भी इस तरीके को अपनाकर बालों से रबर बैंड नहीं निकालना चाहिए। ऐसे ना सिर्फ बाल उलझेंगे, बल्कि रबर बैंड भी नहीं निकलेगी, साथ ही आपको काफी दर्द भी होगा। अब आप यह सोच रही होंगी कि कर्ली हेयर गर्ल्स को बालों से रबर बैंड किस तरह निकालना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कर्ली हेयर्स से रबर बैंड निकालने के एक नहीं, बल्कि कई तरीके बता रहे हैं, जो आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें:लंबे टाइम तक कर्ली हेयर की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
करें कट
यकीनन यह कर्ली हेयर्स से रबर बैंड निकालने का सबसे आसान व प्रभावी तरीका है। इसके लिए आप एक छोटी कैंची की मदद से रबर बैंड को कट करें। यह ट्रिक उन महिलाओं के लिए बेहद काम की है, जिनके बाल कर्ली होने के साथ-साथ घने भी हैं। हालांकि कैंची से रबर बैंड को कट करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा आपको बालों के भी कट होने का डर बना रहता है। साथ ही अगर आपने रबर बैंड को बालों में कई बार रैप किया है तो कभी भी रबर को पूरी तरह काटने से बचें, बस आप टॉप लेयर को ही कट करें। अगर आपको कैंची के साथ रबर बैंड को काटने में असुविधा हो रही है तो ऐसे में आप नेल क्लिपर की भी मदद ले सकती हैं।कर्ली हेयर्स चाहिए तो ट्राय करें ये ब्यूटी टिप्स, मिलेगा कंगना रनौत जैसा लुक
करें रोल
अगर आप रबर बैंड को हर बार इस्तेमाल के बाद वेस्ट नहीं करना चाहतीं या फिर आपको कैंची का इस्तेमाल करने में डर लग रहा है तो ऐसे में आप इस टिप्स को अपनाएं। अमूमन महिलाएं रबर बैंड को खींचकर निकालती हैं, जिससे हेयर्स के स्ट्रैंड को नुकसान होता है। इसकी जगह आप थोड़ा धैर्य का परिचय दें। आप इसे एकदम से खींचकर निकालने की जगह रबर बैंड को धीरे-धीरे नीचे रोल करते हुए निकालने की कोशिश करें।कहीं यह Shower Mistakes आपके कर्लिंग हेयर को ना कर दें खराब
इसे भी पढ़ें:लॉन्ग कर्ली हेयर्स से ना हों परेशान, चुटकियों में बनाएं यह हेयस्टाइल्स
करें ग्रीसिंग
जब कभी कोई चीज अटक जाती है तो अक्सर उसे स्मूद करने के लिए हम ऑयल का इस्तेमाल करते हैं ताकि ग्रीसिंग से काम आसानी से हो जाए। यही रूल कर्ली हेयर पर भी लागू होता है। वैसे तो आपको बालों को टूटने से रोकने के लिए लूज रबर बैंड का इस्तेमाल ही करना चाहिए, लेकिन किसी कारणवश अगर आपका रबरबैंड टाइट हो गया है तो ऐसे में ऑयल का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। आप बालों में कुकिंग ऑयल, मेयो या फिर बटर का इस्तेमाल करें। इसके बाद बालों से रबर बैंड निकालना काफी आसान हो जाएगा। रागिनी खन्ना ने दिए कर्ली बालों का ध्यान रखने के इंट्रेस्टिंग टिप्स
यकीनन इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कभी भी अपने कर्ली हेयर्स से रबर निकालने में परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के हेयर केयर संबंधित अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों