वर्किंग महिला होना और साथ में घर की ज़िम्मेदारियां उठाना अपने आप में एक चैलेंज है। दौड़ते-भागते सुबह सारे काम निपटाकर थोड़े समय में तैयार होकर काम पर निकलना हेक्टिक हो जाता है। जल्दबाज़ी में बालों को स्टाइल करना हो तो और भी ज्यादा दिक़्क़त है। स्पेशली जब आपको कहीं पार्टी फंक्शन पर जाना है और आपके हेयर वॉश्ड नहीं होते हैं तो एक प्रेशर सा क्रिएट होने लगता है, क्योंकि आपके हेयर आपकी ब्यूटी का मेन पार्ट हैं जिनसे आपके लुक्स पर बहुत फर्क पड़ता है। यदि आप भी अक्सर ऐसी सिचुएशन में फंस जाती हैं तो हमारे यह हैक्स बहुत हद तक आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं। जिनकी मदद से थोड़े समय में बिना किसी हीटिंग टूल का यूज किये आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: बालों को जल्दी लंबा करने के लिए लगाएं अदरक के ये 3 हेयर पैक्स
ड्राई शैंपू
यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने बालों का ग्रीसीपन हटा सकती हैं और आपके बाल ऐसे बाउंस करते हैं जैसे आपने हाल ही में हेयर वॉश किये हों। थोड़ा सा स्प्रे करते ही आपके बेजान बालों में वॉल्यूम पैदा हो जाता है। जब भी कभी आप जल्दी में हों ड्राई शैम्पू एप्लाई करके दो मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छे से ब्रश करें ताकि यह समान रूप से बालों में फ़ैल जाए और थोड़ी ही देर में आप देखेंगी कि बिन धोये आपके बालों का ऑइल ख़त्म सा हो गया है। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इसको एक रात पहले सोते समय में एप्लाई कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहे जरूरत से ज़्यादा इसका इस्तेमाल आपके बालों को ड्राई बना सकता है।
टेक्सचरिंग स्प्रे
बालों को क्विक और इजी स्टाइल करने के लिए आप कर्लिंग या टेक्सचरिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसका यूज़ स्ट्रेट, कर्ली, ऑयली सभी तरह के बालों में कर सकती हैं।अगर आप अपने बालों को फुली वेवी लुक देना चाहते हैं तो कर्लिंग मिस्ट का और बालों को वॉल्यूमाइज़ करें के लिए टेक्सटराइज़िंग स्प्रे का यूज़ करें। इसका प्रयोग थोड़ी मात्रा में करें वरना आपके बालों की एंड टिप में थोड़ी हार्डनेस आ सकती है। इसको यूज करने के पहले बालों में हल्का सा पानी का स्प्रे करें और बालों को अपनी पसंद से कर्ल करें।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए ये 5 चीजें शैंपू में मिलाएं
कर्ल क्रीम-
हमारा तीसरा और सबसे लास्ट प्रोडक्ट है कर्ल क्रीम जिसकी मदद से आप अपने बालों को बिना हीटिंग रोड के आसानी से कर्ल कर सकती हैं। अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं तो इससे आपके बाल थोड़े कर्ल होते हैं और यदि आपके कर्ली हेयर हैं तो इससे आपके एक-एक कर्ल्स हाई-लाइट होता है। अच्छे परिणाम के लिए कर्ल क्रीम और हेयर सीरम की समान मात्रा को हाथ में लेकर बालों में लगाए और अपने बालों को मनचाहे तरीके से सवारें।बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल
वर्किंग महिला होना और साथ में घर की ज़िम्मेदारियां उठाना अपने आप में एक चैलेंज है। दौड़ते-भागते सुबह सारे काम निपटाकर थोड़े समय में तैयार होकर काम पर निकलना हेक्टिक हो जाता है। जल्दबाज़ी में बालों को स्टाइल करना हो तो और भी ज्यादा दिक़्क़त है। स्पेशली जब आपको कहीं पार्टी फंक्शन पर जाना है और आपके हेयर वॉश्ड नहीं होते हैं तो एक प्रेशर सा क्रिएट होने लगता है, क्योंकि आपके हेयर आपकी ब्यूटी का मेन पार्ट हैं जिनसे आपके लुक्स पर बहुत फर्क पड़ता है। यदि आप भी अक्सर ऐसी सिचुएशन में फंस जाती हैं तो हमारे यह हैक्स बहुत हद तक आपके लिए हेल्पफुल हो सकते हैं। जिनकी मदद से थोड़े समय में बिना किसी हीटिंग टूल का यूज किये आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: बालों को जल्दी लंबा करने के लिए लगाएं अदरक के ये 3 हेयर पैक्स
ड्राई शैंपू
यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी मदद से आप अपने बालों का ग्रीसीपन हटा सकती हैं और आपके बाल ऐसे बाउंस करते हैं जैसे आपने हाल ही में हेयर वॉश किये हों। थोड़ा सा स्प्रे करते ही आपके बेजान बालों में वॉल्यूम पैदा हो जाता है। जब भी कभी आप जल्दी में हों ड्राई शैम्पू एप्लाई करके दो मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छे से ब्रश करें ताकि यह समान रूप से बालों में फ़ैल जाए और थोड़ी ही देर में आप देखेंगी कि बिन धोये आपके बालों का ऑइल ख़त्म सा हो गया है। बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इसको एक रात पहले सोते समय में एप्लाई कर सकती हैं लेकिन ध्यान रहे जरूरत से ज़्यादा इसका इस्तेमाल आपके बालों को ड्राई बना सकता है।
टेक्सचरिंग स्प्रे
बालों को क्विक और इजी स्टाइल करने के लिए आप कर्लिंग या टेक्सचरिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसका यूज़ स्ट्रेट, कर्ली, ऑयली सभी तरह के बालों में कर सकती हैं।अगर आप अपने बालों को फुली वेवी लुक देना चाहते हैं तो कर्लिंग मिस्ट का और बालों को वॉल्यूमाइज़ करें के लिए टेक्सटराइज़िंग स्प्रे का यूज़ करें। इसका प्रयोग थोड़ी मात्रा में करें वरना आपके बालों की एंड टिप में थोड़ी हार्डनेस आ सकती है। इसको यूज करने के पहले बालों में हल्का सा पानी का स्प्रे करें और बालों को अपनी पसंद से कर्ल करें।
इसे भी पढ़ें:Hair Care Tips: बालों की तेजी से ग्रोथ के लिए ये 5 चीजें शैंपू में मिलाएं
कर्ल क्रीम-
हमारा तीसरा और सबसे लास्ट प्रोडक्ट है कर्ल क्रीम जिसकी मदद से आप अपने बालों को बिना हीटिंग रोड के आसानी से कर्ल कर सकती हैं। अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं तो इससे आपके बाल थोड़े कर्ल होते हैं और यदि आपके कर्ली हेयर हैं तो इससे आपके एक-एक कर्ल्स हाई-लाइट होता है। अच्छे परिणाम के लिए कर्ल क्रीम और हेयर सीरम की समान मात्रा को हाथ में लेकर बालों में लगाए और अपने बालों को मनचाहे तरीके से सवारें।बालों में सिर्फ 15 मिनट लगाएं ये हेयर पैक और फिर देखें कमाल
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों