herzindagi
about stunning makeup look with black outfit

ब्लैक आउटफिट के साथ कुछ इस तरह करें मेकअप, दिखेंगी बेहद ब्यूटीफुल

अगर आप ब्लैक आउटफिट पहन रही हैं तो उसके साथ इस तरह मेकअप करके अपने लुक को स्टनिंग बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-10-17, 13:00 IST

त्योहारों का मौसम आ चुका है। ऐसे में अमूमन महिलाएं तरह-तरह के आउटफिट्स को पहनना पसंद करती हैं। आमतौर पर, त्योहारों के मौसम में इंडो-वेस्टर्न व इंडियन वियर को महिलाएं अधिक प्राथमिकता देती हैं। हालांकि, इसमें आउटफिट के कलर पर भी ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। ब्लैक एक ऐसा कलर है, जो किसी भी कलर के साथ बेहद अच्छा लगता है। इतना ही नहीं, ऑल ब्लैक आउटफिट लुक भी आपको एक स्टनिंग लुक मिलता है। बस जरूरी है कि आप अपने आउटफिट के साथ-साथ मेकअप लुक्स पर भी उतना ध्यान दें।

हालांकि, अधिकतर महिलाएं फेस्टिव सीजन में ब्लैक कलर पहनने से परहेज करती हैं। लेकिन अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें फेस्टिव सीजन में ब्लैक कलर पहनने से कोई परहेज नहीं है तो ऐसे में आपको एक अवसर पर तो ब्लैक कलर आउटफिट अवश्य पहनना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ब्लैक कलर आउटफिट के साथ कुछ मेकअप टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके फेस्टिव लुक को एकदम परफेक्ट बनाएंगे-

न्यूड लिपस्टिक

know about stunning makeup look with black outfit inside

अगर आप ब्लैक कलर आउटफिट के साथ अपनी आईज को अधिक बोल्ड लुक दे रही हैं तो ऐसे में आप अपने लिप्स को एक न्यूड लुक दें। ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ न्यूड लिपस्टिक आपके लुक को अधिक बैलेंस कर सकती हैं। ध्यान रखें कि बोल्ड आईज लुक के साथ ब्राइट कलर लिपस्टिक लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आप अपने लिप्स को म्यूट और न्यूड लुक दें।

इसे भी पढ़ें:मोजड़ी को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

ब्राइट लिपस्टिक लुक

know about stunning makeup look with black outfit inside

अगर आप उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें ब्राइट कलर लिपस्टिक लुक कैरी करना अच्छा लगता है। तो आप ब्लैक आउटफिट के साथ पिंक, रेड, मैजेंटा या ऑरेंज लिप कलर लुक को कैरी कर सकती हैं। यह सभी कलर ऐसे हैं, जो ब्लैक को बेहद अच्छी तरह कॉम्पलीमेंट करते हैं। हालांकि, जब आप इन्हें कैरी कर रही हैं तो अपने आईज मेकअप को सटल करें। इसके अलावा, इन ब्राइट कलर्स के कई शेड्स अवेलेबल हैं। आप हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार लिपस्टिक शेड को सलेक्ट करें।

आई मेकअप

know about stunning makeup look with black outfit inside

जब आप फेस्टिव सीजन में ऑल-ब्लैक आउटफिट कैरी कर रही हैं तो आप अपने आई मेकअप के साथ बहुत अधिक एक्सपेरिमेंटल हो सकती है। आप ब्लैक आउटफिट के साथ स्मोकी आईज लुक कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को पार्टी रेडी बनाएगा। हालांकि, कोशिश करें कि आप स्मोकी आईज लुक को नाइट फंक्शन के लिए ही रखें। वहीं, अगर आप डे टाइम में ब्लैक कलर आउटफिट पहन रही हैं तो ऐसे में आप अपने आईलाइनर के कलर व स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करें। मसलन, आप कलरफुल थिक आईलाइनर लगा सकती हैं। इसके अलावा, विंग्ड आईलाइनर लुक भी आपकी आंखों को अधिक डिफाइन लुक देता है।

इसे भी पढ़ें:पेंडेंट के साथ इस्तेमाल की जा सकती हैं यह पांच तरह की चेन्स, जानिए इनके बारे में

कंटूरिंग व हाईलाइटिंग है जरूरी

know about stunning makeup look with black outfit inside

भले ही आप केजुअल्स में मेकअप करते समय कंटूरिंग व हाईलाइटिंग पर ध्यान ना देती हों, लेकिन फेस्टिव सीजन में ऑल-ब्लैक आउटफिट पहनते समय आपको कंटूरिंग व हाइलाइटिंग अवश्य करनी चाहिए, ताकि आपकी बॉडी शॉर्प अधिक ब्यूटीफुली अपीयर हों। ध्यान रखें कि ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ आपकी हाईलाइटिंग स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए। ऑल-ब्लैक आउटफिट के साथ डेवी और सटल हाइलाइट की गई स्किन सबसे अच्छी लगती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका हाइलाइटर बहुत सॉफ्ट हो और सही क्वांटिटी में इस्तेमाल किया गया हो। अगर यह ओवर द टॉप होता है, तो यह आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है।

तो अब अगर आपने फेस्टिव सीजन में ऑल ब्लैक आउटफिट पहनने का मन बनाया है तो इन मेकअप टिप्स को अवश्य फॉलो करें और पाएं एक परफेक्ट लुक।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- pinterest, Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।