इन टूल्स की मदद से घर पर ही क्रिएट करें सैलून स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन

अगर आप बार-बार पार्लर जाकर नेल आर्ट बनवाती हैं तो अब आप इन टूल्स को घर पर रखें और एक प्रोफेशनल स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन खुद ही बनाएं। 

makeup tools main

इन दिनों महिलाओं के बीच नेल आर्ट का काफी क्रेज है। जिस तरह महिलाएं अपनी स्किन या हेयर का ख्याल रखती हैं, ठीक उसी तरह नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए नेल आर्ट का सहारा लेती हैं। नेल आर्ट की खासियत यह है कि आप अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके नेल्स पर कई खूबसूरत डिजाइन उकेर सकती हैं और सिर्फ नेल्स ही नहीं, अपने पूरे लुक में चार-चांद लगा सकती हैं। इसके अलावा, एक ही डिजाइन को भी कई तरह से बनाया जा सकता है। हालांकि ऐसी कई महिलाएं हैं, जिन्हें नेल आर्ट का शौक तो होता है, लेकिन वह खुद से एक परफेक्ट नेल आर्ट डिजाइन नहीं बना पातीं। ऐसे में वह पार्लर या नेल आर्ट सैलून का सहारा लेती हैं। इससे कुछ वक्त के लिए आपको एक खूबसूरत नेल्स मिल जाए, लेकिन इसमें आपके काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। इस तरह बार-बार पैसे खर्च करना किसी भी लिहाज से समझदारी नहीं है। हालांकि अगर आपके पास कुछ टूल्स हैं तो आप घर पर ही प्रोफेशनल नेल आर्ट डिजाइन्स बना सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही टूल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको सैलून स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन बनाने में मदद करेंगे-

डॉटिंग टूल

makeup tools inside

अगर आप एक बिगनर हैं, लेकिन खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन बनाना चाहती हैं तो आपके पास डॉटिंग टूल जरूर होना चाहिए। आप या तो नेल पेन खरीद सकती हैं या फिर टूथपिक, बॉबी पिन, ऑरेंज स्टिक या पेंसिल जैसी नुकीली चीजों का उपयोग कर सकती हैं। बस आप टूल को नेल पेंट में डुबोएं और एक परफेक्ट पोल्का-डॉट मैनीक्योर को प्राप्त करने के लिए अपने नाखूनों पर डॉट्स बनाएं।

इसे जरूर पढ़ें: चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए करें आसान मेकअप टिप्स का इस्तेमाल

स्ट्रिपिंग टेप

makeup tools inside

मेनीक्योर के दौरान स्ट्रिपिंग टेप भी आपके बेहद काम आ सकती है। इस बेहद पतली स्ट्रिपिंग टेप की मदद से आप कई बेहतरीन डिजाइन सिर्फ कुछ ही सेकंड में आसानी से बना सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बिना किसी गड़बड़ के ग्राफिक डिजाइन अपने नेल्स पर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में कलरफुल स्ट्रिपिंग टेप का इस्तेमाल करना यकीनन अच्छा आईडिया है।

स्ट्रिपर ब्रश

makeup tools inside

स्ट्रिपर ब्रश भी मेनीक्योर के दौरान आपके लुक को एक प्रोफेशनल लुक दे सकता है। आप या तो किसी भी ब्यूटी स्टोर से स्ट्रिपर ब्रश ले सकती हैं या अपने नाखूनों पर थिन पेंट ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्ट्रिपर ब्रश नेल्स पर पतली लाइन्स बनाने में आपकी मदद करेगा। हालांकि जब आप सकी मदद से नेल आर्ट बनाएं तो यह सुनिश्चित करें कि आप अपने ब्रश को यूज करने से पहले नेल पॉलिश रिमूवर से अच्छी तरह से साफ करें।

इसे जरूर पढ़ें: Nani Maa ka Nuskha: यामी गौतम की तरह घर पर बनाएं काजल, आंखे दिखेंगी बेहद सुंदर


ट्वीज़र

makeup tools inside ()

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन घर पर नेल आर्ट करते समय ट्वीज़र आपके बेहद काम आ सकता है। अब आप सोचेंगी कि ट्वीजर का नेल आर्ट में क्या काम। दरअसल, इसकी मदद से आप नेल आर्ट के दौरान कुछ बेहद छोटे embellishments को आसानी से उठाकर अपने नेल्स पर यूज कर सकती हैं और नेल आर्ट डिजाइन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं। तो अब आप अगली बार जब भी नेल आर्ट के दौरान स्टड व अन्य चीजों को नेल्स पर यूज करना चाहें तो ऐसे में ट्वीज़र का इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP