समर्स में लम्बे बालों से ना हों परेशान, इन हेयरस्टाइल की लें मदद

अगर आप समर्स में अपने लंबे बालों से परेशान हैं तो इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई कर सकती हैं। 

 

hairstyles for long hair beauty style

समर्स में वैसे तो लड़कियों के पास स्टाइलिंग के कई ऑप्शन मौजूद होते हैं। वह तरह-तरह के आउटफिट आसानी से कैरी कर सकती हैं। लेकिन इस मौसम में बाल किसी मुसीबत से कम नहीं लगते। खासतौर से, जिन लड़कियों के बाल लंबे होते हैं, उनके लिए हेयर्स को मैनेज करना इतना भी आसान नहीं होता। कुछ लड़कियां तो गर्मी से परेशान होकर बाल कटवाना ज्यादा पसंद करती हैं। वहीं कुछ लड़कियों को समझ नहीं आता कि वह ऐसा कौन सा स्टाइल बनाएं, जो देखने में भी अच्छा लगे और जल्दी भी बन जाए। इतना ही नहीं, गर्मी के मौसम में उन्हें किसी तरह की परेशानी भी ना हो। अगर आपके हेयर्स भी लॉन्ग हैं और आप कुछ ऐसे ही क्विक समर्स हेयरस्टाइल्स के बारे में जानना चाहती हैं तो पढ़ें यह लेख-

रोप ब्रेड पोनीटेल

beauty tips to long hair inside

अगर आप उन लड़कियों में से हैं, जिनके पास हेयर्स को स्टाइल करने का बिल्कुल समय नहीं होता, लेकिन आपको अपने लंबे हेयर्स को मैनेज करने में काफी वक्त बर्बाद करना पड़ता है। तो ऐसे में आप रोप ब्रेड पोनीटेल बनाएं। यह हेयरस्टाइल देखने में जितना स्टाइलिश लगता है, बनाने में उतना आसान है। साथ ही इस हेयरस्टाइल की मदद से समर्स में लॉन्ग हेयर्स को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। रोप ब्रेड पोनीटेल बनाने के लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके पीछे की तरफ ले जाकर पोनीटेल बनाएं। इसके बाद बालों को दो सेक्शन में बांटकर ट्विस्ट करते हुए रोप लुक दें। आखिरी में रबर की मदद से बालों को सिक्योर करें।

इसे भी पढ़ें:अगर बाल हैं पतले तो आप इन हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई

बबल पोनीटेल हेयरस्टाइल

long hair for hairstyle inside

यह हेयरस्टाइल यंग गर्ल्स पर काफी अच्छा लगता है और एक बेहद क्विक हेयरस्टाइल है। इसे आप एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से बना सकती हैं। मसलन, आप हेयर्स को कॉम्ब करके सेंटर पार्टिंग करें और फिर बालों को दो सेक्शन में बांटें। इसके बाद आप दोनों साइड्स से बालों को थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रबर लगाकर बबल लुक दें। इसके अलावा आप सिंगल बबल पोनीटेल भी बना सकती हैं। इसमें अगर आप चाहें तो फ्रंट से हेयर्स को पफ लुक दे सकती हैं।

टॉप नॉट बन

makeup tips for long hair inside

यह एक बेहद ईजी हेयरस्टाइल है। इस लुक को आप केजुअल से लेकर पार्टी तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके लिए बस आप सारे बाल लेकर उसे कॉम्ब करें और फिर उसे ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं और बॉब पिन की मदद से सिक्योर करें। इस हेयर्स की मदद से समर्स में लम्बे बालों को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में दिखना है परफेक्ट, मिनटों में बनाएं यह हेयरस्टाइल


फिशटेल ब्रेड

long hair inside

आमतौर पर लड़कियां मानती हैं कि फिशटेल ब्रेड को बनाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन वास्तव में यह एक बेहद ईजी हेयरस्टाइल है और बेहद जल्द बन जाता है। यह हेयरस्टाइल लॉन्ग व मीडियम हेयर्स पर काफी अच्छा लगता है। इसमें भी आप मैसी लुक चुन सकती हैं। फिशटेल ब्रेड बनाने के लिए आप बालों को कॉम्ब करें और फिर दो सेक्शन में बांटकर एक हिस्से के थोड़े से बाल दूसरे साइड ले जाएं, उसके बाद दूसरे साइड के थोड़े बाल पहली साइड पर ले जाएं। इसी प्रोसेस को बार-बार रिपीट करें। आखिरी में आप रबर की मदद से ब्रेड को सिक्योर करें। (इसे भी पढ़ें: यंग व क्यूट लुक के लिए सारा हेयरस्टाइल्स से लें इंस्पिरेशन)

हम आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको समर्स में अपने लॉन्ग हेयर्स को मैनेज करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@deepikapadukone,therealkareenakapoor,saraalikhan95,shraddhakapoor,Insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP