herzindagi
beauty to heal dark lips

डार्क लिप्स को हील करने के लिए इन हैक्स का लें सहारा

अगर आप अपने डार्क लिप्स को लाइटन करना चाहती हैं तो हर दिन इन छोटे-छोटे हैक्स की मदद ले सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-06-28, 10:12 IST

डार्क लिप्स यकीनन किसी भी महिला को अच्छे नहीं लगते। कुछ महिलाएं इन्हें ठीक करने के लिए तरह-तरह की क्रीम व नुस्खों का सहारा लेती हैं तो कुछ महिलाएं इन्हें छिपाने के लिए डिफरेंट शेड्स की लिपस्टिक लगाती हैं। दोनों ही तरीकों से यकीनन आपको मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता और आपको निराशा होती है। यहां एक बात गौर करने वाली है कि डार्क लिप्स महज दो-चार दिन में लाइटन नहीं होते। इसके लिए आपको हर दिन कुछ कदम उठाने पड़ते हैं। हालांकि डार्क लिप्स को हील करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं होती। अगर आप हर दिन कुछ हैक्स की मदद लेती हैं तो इससे आपके डार्क लिप्स धीरे-धीरे लाइटन होने लगते हैं। यकीन मानिए, आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके डार्क लिप्स खूबसूरत बन जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे Everyday Hacks के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने डार्क लिप्स को आसानी से हील कर सकती हैं- 

कॉफी कम पिएं

hacks heal dark lips inside

आमतौर पर माना जाता है कि लिप्स के डार्क होने का मुख्य कारण सन एक्सपोजर होता है। लेकिन इसके अलावा भी आपकी कुछ आदतें होंठों को काला बना सकती हैं। मसलन, अगर आपको दिन में कई कप कॉफी पीने की आदत है तो इससे भी आपके होंठ काले पड़ सकते हैं। इसके पीछे कारण यह है कि कैफीन मूत्रवर्धक है, जिसका अर्थ है कि यह मूत्र के उत्पादन को बढ़ावा देता है। इस प्रक्रिया से होंठ सूख जाते हैं क्योंकि शरीर में पानी की कमी हो जाती है। भले ही आप हर दिन 2 लीटर पानी पीती हैं, लेकिन संभावना है कि कैफीन शरीर में हाइड्रेशन को कम करता है, जिससे होंठ क्षतिग्रस्त और काले होते हैं। इसलिए अगर आप  अपने काले होंठों को फिर से पिंक करना चाहती हैं तो आपको हर दिन अपनी कॉफी की मात्रा को कम करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Beauty Tips: होंठों पर लिपस्टिक लगाने ये है सही तरीका, इस तरह नहीं फैलेगी लिपस्टिक

सही हो लिपस्टिक

dark lips inside

अमूमन लड़कियां अपने डार्क लिप्स को छिपाने के लिए लिपस्टिक की मदद लेती हैं, लेकिन क्या आप जानती है कि यही लिपस्टिक आपके होंठों को काला बना सकती हैं, क्योंकि यह आपके लिप्स के हाइड्रेशन लेवल को कम कर सकते हैं। ऐसे में आप इस हैक की मदद लें। कोशिश करें कि आप ऐसी लिपस्टिक का चयन करें, जो वास्तव में आपके लिप्स को हाइड्रेट करने में मदद करें। यह एक तरफ आपके लिप्स को ब्यूटीफुल कलर देगा, वहीं दूसरी ओर लिप्स को हाइड्रेट करेगा, जिससे आपके डार्क लिप्स हील होंगे।

यह विडियो भी देखें

 

ऑलिव ऑयल की लें मदद

tips dark lips INSIDE

जैतून के तेल में विटामिन ए और ई होते हैं, जो लिप्स के स्किन टिश्यू को हील करने में मदद करते हैं। आपने देखा होगा कि कितने मॉइस्चराइज़र और लिप्स प्रॉडक्ट में जैतून का तेल होता है क्योंकि यह त्वचा के लिए अद्भुत काम करता है। इसलिए आप रोजाना दो बार जैतून का तेल लगाएं। इससे होंठों का कालापन काफी हद तक कम हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: 200 से 1000 रुपए की रेंज वाली ये हैं भारतीय स्किन टोन के लिए 7 सबसे बेस्ट न्यूड लिपस्टिक

 


चेक करें एक्सपायरी डेट 

dark lips beauty INSIDE

यह एक ऐसा हैक है, जो आपके लिप्स को डार्क होने से बचाता है। लेकिन इस ओर कम महिलाएं ही ध्यान देती हैं। दरअसल, एक समय के बाद लिपस्टिक के मॉलिक्यूल्स की स्टेबिलिटी शिथिल हो जाती है। जिसके कारण लिपस्टिक आपके होंठों को काफी नुकसान पहुंचाती है। इसलिए आप लिपस्टिक को यूज करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। बेहतर होगा कि आप अपने लिपस्टिक का उपयोग 18 महीने से अधिक न करें। इस छोटे से हैक की मदद से आप अपने होंठों को बेहद आसानी से गुलाबी रख सकती हैं।

तो देर किस बात की, बस आप इन छोटे-छोटे हैक्स को अपनाएं और डार्क लिप्स की समस्या से छुटकारा पाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।