Black Hand Treatment: धूप से काले हुए हाथ-पैरों को साफ करेंगी ये 3 चीजें... पहली बार में नजर आएगा फर्क, जानें लगाने का तरीका

धूप इतनी तेज है कि आप जरा देर भी बाहर निकल जाएं, तो हाथ और पैरों में टैनिंग हो जाती है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं, क्योंकि आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आप इस टैनिंग को दूर कर सकेंगी।
image

गर्मियों की धूप कितनी सुनहरी लगती है, लेकिन इसकी तपिश जब हमारी त्वचा पर असर डालती है, तो वे सुनहरी चमक कालेपन में बदल जाती है। ऑफिस जाना हो, कॉलेज या फिर मार्केट का छोटा-सा काम हो, हर बार बाहर निकलते वक्त हमारी त्वचा यूवी किरणों का बुरा असर पड़ता है। खासकर हाथ और पैर पर टैनिंग सबसे ज्यादा होती है।

शरीर के ये हिस्से सबसे पहले टैनिंग की चपेट में आ जाते हैं। फिर वही खूबसूरत, चमकती स्किन रूखी, बेजान और काली नजर आने लगती है।

ऐसे में हम महिलाएं हर बार पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं। ये ट्रीटमेंट्स जेब पर भारी पड़ते हैं, तो क्या ऐसा कोई नुस्खा है जिससे आपको फर्क नजर आए? बिल्कुल! हमारी रसोई में ही छुपा है इसका आसान, असरदार और पूरी तरह से नेचुरल उपाय।

जी हां, आप चावल के आटे, गुलाब जल और हल्दी के मिश्रण से ऐसा नुस्खा तैयार कर सकती हैं, जो आपकी स्किन की खोई हुई रंगत वापस ला सकते हैं। खास बात यह है कि इसका असर पहली बार इस्तेमाल में ही दिखने लगता है। चलिए जानते हैं कि इन तीन चीजों को कैसे मिलाएं और कैसे इस्तेमाल करें, ताकि आपकी स्किन दोबारा से निखर सके।

1. चावल का आटा

rice flour to get rid of tanning

चावल का आटा त्वचा को स्क्रब करने के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद लाइट ग्रैन्यूल्स आपकी स्किन से डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और पोर्स को क्लीन करते हैं। साथ ही यह स्किन को टोन करने में भी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: Black Hand Treatment: हाथों का कालापन दूर करने का तरीका जानें

2. गुलाब जल

गुलाब जल सिर्फ सुगंध के लिए नहीं होता, यह स्किन को ठंडक देने, हाइड्रेट करने और रिफ्रेश करने में मदद करता है। जब इसे चावल के आटे और हल्दी के साथ मिलाया जाता है, तो यह एक बेहतरीन टैन रिमूवर बन जाता है।

इतना ही नहीं, यह स्किन को ठंडक प्रदान करता है। तेज धूप से कई बार त्वचा में रेडनेस हो जाती है। यह उस रेडनेस और जलन को कम करता है। साथ ही, स्किन को स्मूद और सॉफ्ट बनाता है।

3. हल्दी

हल्दी हमारी स्किन केयर का हिस्सा आज से नहीं, बल्कि एक लंबे समय से हैं। यह न सिर्फ स्किन को ग्लोइंग बनाती है, बल्कि उसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन की हेल्थ को सुधारते हैं।

चावल का आटा, गुलाब जल और हल्दी को मिलाकर ऐसे बनाएं टैन रिमूवल मास्क

rice flour haldi and rose water scrub

आवश्यक सामग्री:

  • 2 चम्मच चावल का आटा
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 1/4 चम्मच हल्दी

मास्क बनाने का तरीका-

  • इसके लिए अगर आप कच्ची हल्दी लेंगी, तो वह ज्यादा कारगार होगी। अगर कच्ची हल्दी नहीं है, तो हल्दी का पाउडर काम आ सकता है।
  • चावल के आटे में हल्दी डालकर मिक्स करें फिर इसमें गुलाब डालकर एक गाढ़ी कंसिस्टेंसी वाला पेस्ट तैयार कर लें।
  • ध्यान रखें कि पेस्ट न ज्यादा पतला हो और न ही बहुत मोटा। इसे बनाकर कुछ देर फ्रिज में रख सकते हैं।

इस तरह लगाएं टैन रिमूवल मास्क:

  • सबसे पहले हाथ और पैरों को पानी से धोकर साफ करें।
  • इसके बाद फ्रिज से निकाला मास्क त्वचा पर लगाएं। इसे अच्छी तरह से अपनी कोहनी से लेकर फोरआर्म में फैलाएं। इसी तरह पैरों पर भी लगाएं।
  • अब हल्के हाथों से 5-7 मिनट तक सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। 10 मिनट तक स्क्रब को यूं ही त्वचा पर छोड़ दें, ताकि स्किन इसे सोख सके।
  • 10 मिनट बाद हाथ और पैर को गुनगुने पानी से धो लें। साफ तौलिए से थपथपाकर सुखाएं और बाद में कोई माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं।

टैन रिमूवल मास्क को कब और कितनी बार लगाएं?

tanning removal tips

  • अगर टैनिंग बहुत ज्यादा है। हाथ-पैर ज्यादा काले नजर आ रहे हैं, तो इस स्क्रब को हफ्ते में 3-4 बार लगाएं। टैनिंग जैसी हल्की हो, तो इसे हफ्ते में 2 या 3 बार लगाएं।
  • लगातार 10-15 दिन तक इसका उपयोग करें और फर्क देखें। अगर आप शाम के समय या धूप से वापस आई हैं, तब इसे लगाकर आप फर्क अच्छे से देख सकेंगी।

हाथ-पैरों को काला होने से कैसे बचाएं-

  • बाहर निकलने से 15-20 मिनट पहले SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाएं। हर 3-4 घंटे में इसे दोबारा लगाना न भूलें, खासकर अगर आप लंबे समय तक बाहर हैं।
  • खूब पानी पिएं और मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि स्किन ड्राय न हो और धूप का असर कम हो। एलोवेरा जेल जैसे नेचुरल हाइड्रेटर्स का इस्तेमाल करें।
  • बाहर से आने के बाद तुरंत चेहरा, हाथ-पैर धो लें। स्किन पर जमा धूल, पसीना और टैनिंग को कम करने के लिए माइल्ड फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें।
  • स्किन पर जमी डेड स्किन और गंदगी को हटाने के लिए नेचुरल स्क्रब जैसे चावल का आटा, बेसन या ओट्स का प्रयोग करें।

देखा कितना आसान है न अपनी त्वचा की देखभाल करना। इस स्क्रब को आप भी आजमाकर जरूर दखें। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना बिल्कुल न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP