herzindagi
makeup sponge mistakes big

कहीं स्किन इंफेक्शन की समस्या का कारण ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप स्पॉन्ज तो नहीं

अगर मेकअप के बाद हो जाती है स्किन इंफेक्शन की समस्या तो गौर करें अपने ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप स्पॉन्ज की ओर। क्योंकि स्पॉन्ज के कारण भी होती है इंफेक्शन की समस्या। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-30, 15:19 IST

अगर आप महंगा मेकअप लगाती हैं। फिर भी मेकअप के बाद रैशेज की समस्या हो जाती है तो इसे एलर्जी मत समझिए। क्योंकि ये एलर्जी की वजह से नहीं स्किन इंफेक्शन की वजह से होता है। लेकिन स्किन इंफेक्शन किस कारण से होता है? क्योंकि आप तो महंगा मेकअप यूज़ कर रही हैं जो गुड क्वालिटी के हैं। 

फिर कारण क्या है?

कारण है आपका ब्यूटी ब्लेंडर मेकअप स्पॉन्ज। 

कई बार आपके स्किन इंफेक्शन का कारण आपका मेकअप स्पॉन्ज भी होता है। तो अगर आपको भी होती है स्किन इंफेक्शन की समस्या तो अपने मेकअप स्पॉन्ज की तरफ एक बार गौर से देखें और इन टिप्स को आजमाएं। 

स्पॉन्ज को रखें सूखा

makeup sponge mistakes Inside

मेकअप के स्पॉन्ज को हमेशा सूखा रखना चाहिए। अगर स्पॉन्ज थोड़ा साभी गीला होता है तो उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। इसलिए स्पॉन्ज को हमेशा सूखा रखना चाहिए। जबकि हर कोई इसे गीला रखने की गलती करता। क्योंकि सूखे स्पॉन्ज से कभी भी बेदाग़ फ़िनिशिंग नहीं मिलती। ऐसे में लोग गीला करके स्पॉन्ज़ का यूज़ करते हैं। गीले स्पॉन्ज को अच्छी तरह ब्लेंड कर यूज़ करने से चिकनी फ़िनिशिंग आती है। लेकिन मेकअप करने के बाद स्पॉन्ज को अच्छी तरह से निचोड़ कर पंखे के नीचे सूखने रख दें। इससे स्पॉन्ज सूख जाएगा और उसमें बैक्टीरिया नहीं पनपेंगे और ना ही स्किन इंफेक्शन की समस्या होगी।  

Read More: इस तरह से स्टेप-बाय-स्टेप लगाएं सलीके से लिपस्टिक और दिखें सेक्सी

रेग्युलर साफ करें

स्पॉन्ज को हमेशा साफ करके रखना चाहिए। मेकअप की थोड़ी सी भी मात्रा उसमें रह जाती है तो बैक्टीरियों के पनपने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में हमेशा अपने स्पॉन्ज को साफ कर के रखें। गंदा स्पॉन्ज यूज़ करने से मुहांसे भी हो सकते हैं।

सीधे स्पॉन्ज पर फ़ाउंडेशन लेना

makeup sponge mistakes foundation

कभी भी फाउंडेशन लेने के दौरान सीधे स्पॉन्ज में ही फाउंडेशन ना उड़ेल दें। यह सही तरीका नहीं है। फाउंडेशन की कुछ बूंदें अपने हाथों में लें और फिर स्पॉन्ज की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं। इससे आपका प्रोडक्ट बर्बाद नहीं होगा। 

यह विडियो भी देखें

चेहरा धोकर करें

स्पॉन्ज से मेकअप हमेशा चेहरे को धोकर लगाएं। क्योंकि बिना धोए चेहरे पर स्पॉन्ज यूज़ करने से चेहरे की धूल गंदगी स्पॉन्ज में लग सकती है और वह खराब हो सकते हैं। इसलिए मेकअप करने से पहले त्वचा को पहले साफ़ जरूर करें। 

तो इन तरीकों से स्पॉन्ज का यूज़ करें और अपनी स्किन को हेल्दी रखें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।