मेकअप से पहले चेहरे पर आइसिंग करने से त्वचा को मिलते हैं ये लाभ

मेकअप करने से पहले त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप बेस को फ्लॉलेस बनाने के लिए त्वचा का हेल्दी होना बेहद जरूरी होता है।

is using ice on face before doing makeup beneficial in hindi
is using ice on face before doing makeup beneficial in hindi

स्किन केयर और मेकअप, ये दोनों ही चीजें हम लगभग रोजाना करना पसंद करते हैं। हालांकि इसके लिए आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को अनगिनत लाभ मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं आइसिंग करने की।

आपने बहुत बार सुना होगा कि कई बार प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट तक क्लाइंट का मेकअप करने से पहले आइसिंग करते हैं। तो आइये जानते हैं मेकअप से पहले आइसिंग करने से त्वचा को क्या-क्या लाभ मिलते हैं। साथ ही बताएंगे स्किन केयर से जुड़े कुछ टिप्स।

पोर्स के लिए

ice for pores

चेहरे की त्वचा पर बर्फ का इस्तेमाल करने से नाक और आस-पास की जगहों पर मौजूद पोर्स का साइज छोटा हो जाता है, जिससे आपको पोर्स को मिनीमाइज करने के लिए एक्स्ट्रा पोर प्राइमर या किसी और प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वहीं इसके लिए आप मेकअप और स्किन केयर से करीब 30 मिनट पहले चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो सीधे बर्फ लगा सकती हैं और इसके आलावा बर्फ को किसी कपड़े में लपेटकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :गर्मी में आइस फेशियल से चेहरे को बनाएं चमकदार

अंडरआई स्किन के लिए

ice for under eyes

बर्फ को चेहरे पर लगाने के कई लाभ होते हैं। बता दें कि चेहरे की त्वचा से ज्यादा नाजुक अंडरआई स्किन होती है और इसका ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी होता है। हालांकि इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह की अंडरआई क्रीम आसानी से मिल जाएगी, लेकिन आइसिंग करने से आपकी आंखों के नीचे मौजूद अंडरआई बैग यानी पफी आईज को काफी राहत मिल सकती हैं। वहीं मेकअप से पहले अगर आपकी आंखें सूज गई हैं और आप फ्रेश महसूस करना चाहती हैं तो अंडरआई स्किन पर आइसिंग कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :आईस क्यूब से जुड़े इन ब्यूटी हैक्स के बारे में कोई नहीं बताएगा आपको

हेल्दी स्किन पाने के लिए

healthy skin using ice

जवां दिखने के लिए आपको त्वचा में कसाव बनाए रखना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि मेकअप प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं और इसके लिए आपको पहले से कुछ कदम उठाने जरूरी होते हैं, जिससे आपकी त्वचा हेल्दी रहे और लम्बे समय तक चेहरे पर एजिंग साइंस न नजर आए। इसके अलावा चेहरे पर आइसिंग करने से त्वचा पर नेचुरल ग्लो भी नजर आता है, जिसके कारण आपको मेकअप प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना पड़ेगा।

अगर आपको मेकअप से पहले आइसिंग करने से त्वचा को मिलने वाले फायदे पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP