कई बार हमें लगता है कि एक ऐसा डियो साथ में हो जिसे आसानी से बैग में कैरी किया जा सके और साथ ही साथ उसकी खुशबू काफी देर तक रहे। ये डियो सस्ता हो ये भी बहुत जरूरी है। इसलिए एक अच्छे डियो की खोज में मैंने Miniso की ओर रुख किया। हाल ही में मिनिसो के प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं और लगातार इसके यूजर्स बढ़ते चले जा रहे हैं इसी कारण मैं भी वहां गई और एक डियोड्रेंट ले आई। मैंने Miniso Deodorant Body Spray Enchant इस्तेमाल किया और ये प्रोडक्ट इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावे (claims)-
- लॉन्ग लास्टिंग है
- स्किन के लिए सुरक्षित है
- जानवरों पर टेस्टिंग नहीं की गई है
- नॉन गैस डियो है
इसे जरूर पढ़ें- Personal Experience: परमानेंट हेयर स्ट्रेटनिंग करवाने पर ऐसा रहा एक्सपीरियंस, 1 साल से फॉलो कर रही हूं ये हेयर केयर रूटीन
कीमत (Price)-
150ml प्रोडक्ट की कीमत 150 रुपए है। ये आपको मिनिसो के किसी भी स्टोर पर मिल जाएगा।
पैकेजिंग (Packaging)-
ये पिंक रंग के सिलेंड्रिकल ट्यूब में आता है। इसे आप मजेंटा पिंक रंग और हॉट पिंक का मिक्स शेड कहें तो सही होगा।
खुशबू (fragrance)-
इसकी खुशबू काफी तेज़ है और अगर आपको लगता है कि ज्यादा तेज़ खुशबू आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी तो इसे न लेकर कोई और फ्लेवर लें। ये काफी तेज़ है और आप इसकी जगह बॉडी मिस्ट ले सकती हैं। बॉडी मिस्ट खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
फायदे (Pros)-
- नॉन गैस डियोड्रेंट है
- ये काफी किफायती है
- ट्रैवल करते समय आसानी से बैग में डाल सकते हैं
- आसानी से उपलब्ध है (किसी भी मिनिसो स्टोर पर)
- लॉन्ग लास्टिंग खुशबू है
- कई वेरिएंट्स में उपलब्ध है
- स्किन के लिए सही है
नुकसान (Cons)-
कोई नहीं
इसे जरूर पढ़ें- शादी में दिखना है सबसे खूबसूरत तो पहले मेकअप आर्टिस्ट से जरूर पूछें यह बातें
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
अगर आपको एक ऐसा डियोड्रेंट चाहिए जो काफी लंबे समय तक टिके तो ये आपके काम का है। इसे लगाने से स्किन की कोई समस्या भी नहीं होती है। मैंने इसे ऑफिस जाते समय इस्तेमाल किया और वापस आने तक इसकी खुशबू बनी रही थी। इसकी खुशबू बहुत ज्यादा तेज़ है। मुझे बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग खुशबू ज्यादा देर तक सहन नहीं होती है और इसलिए मैंने इसे ज्यादा नहीं इस्तेमाल किया। पर जिन लोगों को स्ट्रॉन्ग खुशबू चाहिए उनके लिए तो ये काफी अच्छी ही होगी।
फिर भी अगर आपको मेरे जैसी कोई समस्या है तो कोई और परफ्यूम या डियो ट्राई कर सकती हैं। अगर आप चाहें तो Envy Luxure कंपनी का Enchant परफ्यूम गिफ्ट पैक खरीद सकती हैं। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कुल मिलाकर अगर मेरी एक समस्या को छोड़ दिया जाए तो इस डियो के साथ कोई खास समस्या नहीं है। आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेटिंग (Rating)-
4.5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों