मेरे बाल हमेशा से ही ड्राई और फ्रिज़ी रहे हैं। सर्दियों में तो ये और भी ज्यादा खराब दिखने लगते हैं। मेरे लिए शैम्पू और कंडीशनर के साथ-साथ सीरम लगाना जरूरी हो जाता है। पर समस्या ये है कि कई सीरम बहुत ज्यादा ही महंगे आते हैं। इन महंगे सीरम की जगह कोई सस्ता उपाय ढूंढना सही लगेगा, लेकिन वो सीरम कौन सा होगा? मैंने हाल ही में L’Oreal Smooth Intense Instant Smoothing Serum ट्राई किया। इस सीरम को इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू ये जानने से पहले जान लीजिए कि इसको लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
दावे (Claims)-
- लॉरियल का ये सीरम रूखे बालों को ठीक करने के काम आता है। ये एंटी-फ्रिज़ सीरम है और ये काफी अच्छा काम करता है।
- ये सीरम को 10 गुना ज्यादा स्मूथ बनाता है
- ये 48 घंटों तक काम करता है
- ये आर्गन ऑयल और सिल्क प्रोटीन युक्त है
- ये बालों को लाइट और मैनेजेबल रखता है
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे की डलनेस और ड्राई स्किन के लिए Skinkraft Repair Gel, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested
पैकेजिंग (Packaging)-
ये बेज रंग की बॉटल में आता है और इसका कैप मरून रंग का है। इस सीरम को लेकर काफी ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। इसके अलावा, इसका बॉक्स भी कुछ ऐसे ही रंग का है। उसमें सभी तरह के डायरेक्शन लिखे हुए हैं। इसी के साथ, इसमें क्या इंग्रीडियंट्स हैं वो भी दिए गए हैं।
कीमत (Price)-
वैसे तो ये सीरम 250 रुपए की कीमत में आता है, लेकिन अगर आप इसे कम कीमत में खरीदना चाहें तो 155 रुपए की कीमत में यहां से खरीद सकती हैं।
आप चाहें तो शैम्पू, कंडीशनर और सीरम का पैक भी खरीद सकती हैं जो यहां क्लिक कर आपको 770 रुपए में मिलेगा।
फायदे (Pros)-
- ये बालों को ग्लॉसी फिनिश देता है आप अगर दो दिन में हेड वॉश करती हैं तो ये आराम से ये चलेगा
- ये सीरम काफी लाइट है
- ये सूखे बालों में भी अच्छे से काम करता है
- मैंने इसे अपने बालों में लगाया तो मेरे बाल सुलझ गए
- ये अफोर्डेबल है
नुकसान (Cons)-
- ये बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है पर काम कर देता है
- हेयर ब्रेकेज पर कोई असर नहीं हुआ
इसे जरूर पढ़ें- ग्लॉसी लिप्स चाहिए तो ट्राय करें Lotus Herbals Lipstick, जानें रिव्यू और प्राइज: HZ Tried & Tested
मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)-
मैंने इस सीरम को अपने सूखे बालों पर लगाया था। मेरे बाल ड्राई हैं और काफी फ्रिज़ी हैं और इसलिए हमेशा सीरम की जरूरत पड़ती है। मैंने जब इसे पहली बार लगाया तब बालों में थोड़ा सा ऑयल था इसलिए ये काफी जल्दी सुलझ गए, लेकिन एकदम धुले हुए और फ्रिज़ी बालों में ये थोड़ा सा समय लेगा। इसके अलावा, ये सीरम काफी कम दाम में उपलब्ध है जो सबसे अच्छी बात है इसकी। मतलब बिलकुल बजट में और आप इसकी एक बॉटल पूरे महीने से भी ज्यादा चला सकती हैं।
अगर बाल लंबे हैं तो शायद थोड़ा कम चलेगा। इसके अलावा, इसका काफी अच्छा लुक आता है फ्रिज़ी बालों के लिए ये काफी अच्छा है। थोड़ी सी शाइन बालों में आ जाती है और वेवी हेयर भी मैनेज करने लायक हो जाते हैं। इसकी खुशबू वैसी ही है जैसी लॉरियल के अधिकतर प्रोडक्ट्स की होती है। मैं दो-तीन बार इसे ट्राई कर चुकी हूं और ये अच्छा रिजल्ट देता है। तो कुल मिलाकर अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज नहीं हैं तो ये अच्छा होगा।
रेटिंग (Rating)-
4/5
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों