फ्रिज में रखे इस चीज़ से मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो, यहां जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

चेहरे को ग्लोइंग बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है। कभी ब्लैकहेड्स तो कभी रूखी त्वचा की समस्या हो जाती है। वहीं आप टमाटर की मदद से चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बना सकती हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-25, 13:37 IST
Can I apply tomato on my face everyday

Tomato For Glowing Skin:हम सभी जानते हैं कि टमाटर एक सुपर फूड है। यह न सिर्फ आपके ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छा है बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी अद्भुत काम करता है। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। यह सभी विटामिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाते हैं। यानी कि आप टमाटर से अपनी त्वचा के लिए काफी कुछ कर सकते हैं। आइए जानते हैं ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए टमाटर को त्वचा पर किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए।

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए ऐसे करें टमाटर का इस्तेमाल (Tomato beauty hack)

How to use tomato for glowing skin overnight

पहला तरीका

टमाटर से ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए आपको जरूरत है तो एक टमाटर और एक चम्मच चीनी की। आप चीनी को आधे कटे हुए टमाटर पर छिड़क दीजिए और इस टमाटर को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में जेंटली रब कीजिए। ध्यान रहे कि आप टमाटर को अपने गाल, चिन और नोज वाले एरिया के पास ही रब करें। यही वह जगह होती है जहां पर आपको ब्लैकहेड्स(ऐसे पाएं ब्लैकहेड्स से छुटकारा) की समस्या होती है। टमाटर में मौजूद एसिड और शुगर आपके चेहरे को बेहतर तरीके से एक्सफोलिएट करता है। सर्कुलर मोशन में टमाटर लगाने के बाद चेहरे को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर वार्म वाटर से चेहरा वॉश कर लें। इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करने से आपके स्किन से डेड सेल्स निकल जाएंगे। ब्लैकहेड और वाइट हेड्स की समस्या खत्म हो सकती है।

टमाटर फेस पैक ( Can I use tomato for skin whitening)

Do tomatoes make skin light

  • इस पैक को बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच टमाटर का गूदा निकाल लीजिए।
  • इसमें दो चम्मच दही डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए।
  • अब अपने चेहरे को साफ कर लीजिए और इस चिकनी पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा कर रखिए।
  • जब यह मास्क सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।
  • इस मास्क से आपकी त्वचा हाइड्रेट होगी,त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएगा और पिगमेंटेशन(पिगमेंटेशन से छुटकारा पाने के टिप्स) की समस्या भी दूर होगी।
  • कुछ लोगों को टमाटर से एलर्जी भी हो सकती है इसलिए इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

यह भी पढ़ें-Skin Care: अगर पाना चाहती हैं निखरी त्वचा तो अपनाएं ये घरेलू उपाय


अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP