herzindagi
thermal water spray for face hindi

इन 3 तरीकों से चेहरे पर इस्तेमाल करें थर्मल वॉटर और पाएं हेल्दी स्किन

साधारण पानी जैसा दिखने वाला थर्मल वॉटर, त्‍वचा के लिए बेहद लाभकारी होता है। इसे इस्तेमाल करने के तरीके आप भी जानें। 
Updated:- 2022-11-12, 14:00 IST

बाजार में आपको बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो तरह-तरह से त्‍वचा को लाभ पहुंचाने का दावा करते हैं। मगर इनका असर स्थाई नहीं होता है और कुछ वक्त के बाद ही आपकी त्‍वचा पर वही समस्या वापस लौट आती है, जिससे आप छुटकारा पाना चाहती हैं।

ऐसे में थर्मल वॉटर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप अपनी त्‍वचा को ढेरों लाभ पहुंचा सकती हैं। इस विषय में हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। पूनम कहती हैं, 'थर्मल वॉटर दिखता तो साधारण पानी की तरह है, मगर इसमें साधारण पानी से कहीं ज्यादा पोषक तत्व होते हैं, जो त्‍वचा के लिए अमृत जैसे होते हैं। यह पानी बिलकुल नेचुरल होता है।'

इसे जरूर पढ़ें- स्किन केयर प्रोडक्ट का चयन करते हुए इन 4 बातों का रखें ख्याल

थर्मल वॉटर क्‍या है?

घर में नलों में आने वाले पानी और नदी में बहने वाले पानी से थर्मल वॉटर बहुत अलग होता है। इसे हॉट स्प्रिंग वॉटर भी कहते हैं, जो गर्म झरनों का पानी होता है और धरातल की गहराइयों में पाया जाता है। यह पानी जियोथर्मल एक्टिविटी के कारण गर्म होता है और त्‍वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।

किस तरह की स्किन के लिए बेस्‍ट है थर्मल वॉटर?

थर्मल वॉटर में सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, सल्फेट, सिलिका, जिंक, कॉपर, आयरन, पीएच आदि तत्व होते हैं। यह सभी तत्व मानव शरीर के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और त्‍वचा को भी लाभ पहुंचाते हैं। पूनम जी कहती हैं, 'थर्मल वॉटर हर तरह की स्किन के लिए अच्छा होता है। यह न केवल आपकी त्‍वचा पर मौजूद संक्रमण को दूर करता है बल्कि आपकी त्‍वचा के सेल्स को डैमेज होने से बचाता है और आपको यूवी प्रोटेक्शन देता है। यह त्‍वचा में मौजूद सूजन को भी कम करता है।'

यह विडियो भी देखें

आपको किसी भी अच्छी कॉस्मेटिक की दुकान या फिर मेडिकल शॉप में थर्मल वॉटर मिल जाएगा। मगर आपको इसे त्‍वचा पर इस्तेमाल करने का तरीका भी पता होना चाहिए। यह तरीका हमें पूनम जी बताती हैं-

how to use thermal water for face

थर्मल वॉटर फेशियल टोनर

सामग्री

  • 1/2 कप थर्मल वॉटर
  • 1/2 कप गुलाब जल

विधि

थर्मल वॉटर और गुलाब जल को मिक्‍स कर लें और इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भरे और त्‍वचा पर इस्तेमाल करें। आप इस मिश्रण का प्रयोग टोनर की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। यह होममेड टोनर किसी भी स्किन टाइप पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- पील ऑफ मास्क और स्क्रब में अंतर, त्वचा के लिए क्या है बेहतर?

थर्मल वॉटर स्क्रब

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच थर्मल वॉटर
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स पाउडर

विधि

थर्मल वॉटर और ओट्स पाउडर को मिक्स करें और इससे चेहरे को स्क्रब करें। 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद चेहरे को वॉश कर लें। आप यदि नियमित रूप से इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, तो आपकी त्‍वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाएगी।

thermal water for face

थर्मल वॉटर फेस पैक

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो थर्मल वॉटर के साथ मुल्तानी मिट्टी मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगा लें। यदि आपकी त्‍वचा ड्राई है, तो आपको थर्मल वॉटर में बेसन और शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे पर चमक भी आ जाएगी और डैमेज त्‍वचा भी रिपेयर हो जाएगी।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट करके बताएं और हरजिंदगी के साथ जुड़े रहें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।