herzindagi
how to use sea salt with hair care

बालों की लगभग हर समस्या को दूर कर सकता है सी-सॉल्ट, ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप नेचुरल तरीके से अपने बालों का ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में सी-सॉल्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2022-09-24, 08:00 IST

सी-सॉल्ट को अमूमन हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन यह आपकी ब्यूटी का भी उतना ही बेहतरीन तरीके से ख्याल रखता है। दरसअल, इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम और पोटेशियम जैसे कई मिनरल्स मौजूद होते हैं, जो हमारे बालों को अतिरिक्त लाभ पहुंचाते हैं।

आज के समय में जब हर महिला अपने बालों की किसी ना किसी समस्या से जूझ रही है तो ऐसे में सी-सॉल्ट का इस्तेमाल करना और भी अधिक जरूरी हो जाता है। अगर आप इसे अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाती हैं तो आपको महंगे हेयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करने की जरूरत महसूस नहीं होगी। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सी-सॉल्ट के हेयर बेनिफिट्स और इसे इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

सी-सॉल्ट से मिल सकते हैं यह हेयर बेनिफिट्स

sea salt benefits

सी-सॉल्ट बालों के लिए कई तरह से लाभदायक साबित हो सकता है-

  • सी-सॉल्ट के प्राकृतिक दाने इसके बेहतरीन स्कैल्प एक्सफोलिएटर बनाते हैं। यह स्कैल्प पर मौजूद फ्लेक्स और डेड स्किन सेल्स आदि से छुटकारा दिलाने में मददगार है।
  • सी-सॉल्ट स्कैल्प में ब्ल्ड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है।
  • समुद्री नमक में एंटी-फंगल गुण भी होते हैं जो डैंड्रफ से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं जबकि अनाज धीरे-धीरे निकल जाता है।
  • सी-सॉल्ट सूखी और ऑयली दोनों ही तरह की स्कैल्प के लिए लाभदायी माना गया है।
  • सी-सॉल्ट का अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह बालों को टेक्सचराइज़ भी करता है।

इसे भी पढ़ें: बालों की खूबसूरती के लिए आप भी फॉलो कर सकती हैं ये हेयर केयर रूटीन

एंटी-डैंड्रफ स्कैल्प ट्रीटमेंट के रूप में ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से जूझ रही हैं तो ऐसे में सी-सॉल्ट का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए अपने बालों की पार्टिंग कर लें। अब स्कैल्प पर सी-सॉल्ट को स्प्रिंकल कर लें। अब अपनी उंगलियों को गीला करें और बेहद ही हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। अब अपने बालों को वॉश करें और फिर कंडीशन करें। आपको तुरंत ही परिणाम नजर आएगा।

तैयार करें हेयर टेक्सचराइज़र स्प्रे

sea salt spray with sea salt

अगर आप अपने बालों को एक वॉल्यूम देना चाहती हैं और उसे टेक्सचराइज करना चाहती हैं तो ऐसे में सी-सॉल्ट की मदद से हेयर टेक्सचराइज़र स्प्रे तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले एक कप गर्म पानी लें और फिर उसमें एक चम्मच सी-सॉल्ट मिक्स करें। इसे अच्छी तरह घुलने तक मिक्स करें। अब, एक बाउल में एक चम्मच पिघला हुआ अनरिफाइंड नारियल तेल और एक बड़ा चम्मच लीव-इन हेयर कंडीशनर मिलाएं। अब इन दोनों मिश्रणों को एक साथ मिलाएं और स्प्रे बोतल में डालें। अब इसे बालों पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें: लंबे और चमकदार बालों के लिए अपनाएं केवल ये एक उपाय

थिक हेयर के लिए ऐसे इस्तेमाल करें सी-सॉल्ट

अगर आप अपने बालों को अधिक थिक व ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको हेयर एक्सफोलिएशन पर पर्याप्त ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप अपने शैम्पू में थोड़ा सा सी-सॉल्ट डालकर मिक्स करें और उससे बालों को वॉश करें। यह न केवल आपके बालों को चमकदार बनाता है बल्कि समय के साथ बालों को घना भी बनाता है। ध्यान दें कि आप शैम्पू की मात्रा का आधा ही नमक मिक्स करें। हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ देर के लिए इसे बालों पर लगा रहने दें। अधिक चमकदार और घने बाल पाने के लिए अपने बालों को ठंडे पानी से धोएं।

तो अब आप भी अपनी हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए सी-सॉल्ट को कुछ इस तरह इस्तेमाल करें और जल्दी नेचुरल ब्यूटीफुल हेयर पाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।