Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    डैंड्रफ की समस्या को कम करेगा कच्चा पपीता, यूं करें इस्तेमाल

    अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं और कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर चुकी हैं, लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ा? तो ऐसे में आप कच्चा पपीता इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह काफी फायदेमंद माना जाता है।   
    author-profile
    Updated at - 2023-02-24,12:12 IST
    Next
    Article
    how to use raw papaya for dandruff in hindi

    सर्दियों का मौसम जा चुका है और गर्मियां दस्तक दे रही हैं। ऐसे में हमें अपनी स्किन और हेयर केयर में बदलाव करना चाहिए। हालांकि, मौसम कोई भी हो मगर बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं ऐसी हैं जो हमारा परछाई की तरह पीछा करती हैं जैसे- बालों का सफेद होना, बालों का झड़ना, रूसी होना आदि।

    इसलिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ता। उलटा बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने की वजह से न सिर्फ बाल रूखे हो जाते हैं बल्कि बेजान भी नजर आते हैं। इसलिए कुछ मेरी जैसी महिलाएं बाहर के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं और सस्ते घरेलू नुस्खे अपनाती हैं।

    अगर आप भी डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए देसी नुस्खे की तलाश कर रही हैं, तो आप कच्चा पपीता इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, कच्चा पपीता न सिर्फ स्कैल्प पर जमी पपड़ी कम करेगा बल्कि आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी, आइए जानते हैं कच्चा पपीता इस्तेमाल करने की विधि- 

    स्टेप-1 

    Raw papaya in hindi

    आप डैंड्रफ से राहत पाने के लिए पपीता, दही और त्रिफला पाउडर की मदद से एक हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। बस आपको नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।  

    सामग्री

    • 2 चम्मच- दही
    • 2 बड़े चम्मच- कच्चा पपीता 
    • 1/2 चम्मच- त्रिफला पाउडर

    विधि 

    • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले सभी सामान को तैयार करके रख लें। (घर पर बनाकर लगाएं ये 3 हेयर मास्‍क)
    • फिर एक बाउल में 2 चम्मच ताजा दही, 1/2 चम्मच त्रिफला पाउडर और 2 बड़े चम्मच कच्चा पपीता निकालें।
    • फिर इसको अच्छी तरह से मिक्स करें और इसे 5-7 मिनट तक फेंट लें।
    • आप चाहें तो पपीते को मिक्सी में डालकर भी पीस सकती हैं। 
    • अब इस होममेड हेयर मास्‍क से स्कैल्प की मसाज करें और फिर बालों की लेंथ तक लगाएं। 
    • अब आप 1 घंटे तक बालों में इस मास्क को लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश कर लें। 

      Recommended Video

    फायदा 

    dandruff remedies

    पपीते में बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और एंजाइम होते हैं, जो बालों को नरिश करते हैं, साथ ही उनकी ड्राईनेस खत्म करके उन्हें मजबूत और चमकदार बनाते हैं। आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं। 

    स्टेप-2

    raw papaya uses for hair dandruff

    अगर आपके बाल ज्यादा सूखे हैं या बेजान नजर आते हैं तो आप नारियल के तेल और शहद की मदद से हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। 

    सामग्री 

    • 2 बड़े चम्मच- पपीते का पेस्ट 
    • 1 बड़ा चम्‍मच- शहद  
    • 2 बड़े चम्मच- नारियल का तेल 

    विधि 

    • मास्क बनाने के लिए सबसे पहले पपीते के छिलके उतार लें और टुकड़ों में काटकर पेस्ट बना लें।
    • अब एक बाउल लें और उसमें पपीते का पेस्ट और नारियल का तेल डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। (1 चम्मच नारियल तेल हल कर सकता है आपकी ये समस्याएं)
    • इसके बाद शहद डालकर लगातार चलाते रहें और 15 मिनट तक साइड में रख दें। 15 मिनट बाद ब्रश की मदद से हेयर मास्क लगा लें।
    • होममेड हेयर मास्क से स्कैल्प की मसाज करें और फिर बालों की लेंथ तक मास्क लगाएं। जब तमाम बालों पर लग जाए, तो इसे 15 मिनट तक छोड़ दें। 
    • अब आप 1 घंटे तक मास्क को लगा रहने दें और फिर बालों को वॉश हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें। 
    • बस आपका काम हो गया है, जिसे आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं। 

    फायदा 

    पपीता पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल ऑयल्स से भरपूर होता है। वहीं, शहद में प्रोटीन मौजूद होता है, जो बालों को मजबूती देता है। यह हेयर मास्‍क एंटीफंगल होता है और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है। 

    अगर आपके बालों में ज्यादा डैंड्रफ है, तो आपको भी पपीते के इन होममेड हेयर मास्‍क को जरूर ट्राई करना चाहिए। इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी और बालों का झड़ना बंद हो जाएगा। 

    इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और इसी तरह और भी घरेलू नुस्‍खे जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

    Image Credit- (@Freepik) 
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi