व्हाइटहेड्स को कहें अलविदा, बस ग्रीन टी और शहद का ऐसे करें इस्तेमाल

अगर आपको व्हाइटहेड्स की शिकायत है तो ऐसे में उसे दूर करने के लिए आप ग्रीन टी और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
 how to use green tea and honey for whiteheads

ब्लैकहेड्स की ही तरह व्हाइटहेड्स भी आपको काफी परेशान कर सकते हैं। अमूमन व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए हम तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो व्हाइटहेड्स के लिए आसान और नेचुरल तरीके को भी अपना सकती हैं और इसके लिए आपको महज दो चीजों की जरूरत होगी- ग्रीन टी और शहद। ग्रीन टी को अक्सर हम सभी अपनी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बनाते हैं, लेकिन यह सिर्फ सिर्फ पीने के लिए ही नहीं होती, बल्कि इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स भी पाए जाए हैं, जो आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं और क्लॉग पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं।

ग्रीन टी की ही तरह शहद भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। यह बैक्टीरिया से लड़ता है और बिना रगड़े व्हाइटहेड्स की गंदगी बाहर निकालता है। यही वजह है कि इन दोनों का कॉम्बिनेशन व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए ग्रीन टी और शहद का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है-

Expert-Riya-Vashist (2)

ग्रीन टी और शहद व्हाइटहेड्स में किस तरह फायदेमंद है

honey-stick-bowl-pouring-honey-isolated-white-background-with-clipping-path_88281-2376

व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए ग्रीन टी और शहद का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। ग्रीन टी में
एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो स्किन को सूदिंग अहसास करवाते हैं और सूजन कम करते हैं। साथ ही साथ, ये पोर्स को भी साफ करने में मददगार है। जबकि, शहद एक एक नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल है, जो स्किन को मॉइश्चराइज भी करती है। साथ ही साथ, ये व्हाइटहेड्स को निकालने में भी मददगार है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच तैयार की गई ग्रीन टी

इसे जरूर पढ़ें - ग्रीन टी का कुछ यूं करें इस्‍तेमाल, दूर होगी आपकी 8 समस्‍याएं

कैसे इस्तेमाल करें-

side-view-smiley-woman-with-golden-face-mask_23-2149453549

  • सबसे पहले 1 ग्रीन टी बैग लें और इसे एक कप गरम पानी में 5 से 7 मिनट तक डुबोकर रखें।
  • अब इसे ठंडा होने दें।
  • अब एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच शहद लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच तैयार की गई ग्रीन टी मिलाएं।
  • ध्यान रखें कि मिक्सचर ज़्यादा पतला ना हो वरना चेहरे पर टिकेगा नहीं।
  • अब पहले चेहरे को हल्के क्लींजर से धो लें।
  • इसके बाद तैयार पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं।
  • नाक, ठोड़ी और माथे पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि वहीं सबसे ज़्यादा वाइटहेड्स होते हैं।
  • इसे करीबन 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब उंगलियों से सर्कुलर मोशन में 1-2 मिनट हल्की मसाज करें।
  • अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
  • चेहरे को साफ तौलिए से हल्के-हल्के थपथपाकर सुखाएं।
  • अगर आप टोनर इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ी मात्रा में लगा सकते हैं।
  • आप इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। इसे ज़्यादा बार लगाने से स्किन को नुकसान हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा
लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के
साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP