हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल लम्बे और घने नजर आए और इसके लिए हम आए दिन नए से नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों पर करते हैं। वहीं इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल आपके बालों को बेजान भी बना सकते हैं। बता दें कि बकों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
घर में मौजूद चीजों की बात करें तो आप खाने में डलने वाले करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में करी पत्ता लगाने के कई तरीके होते हैं, अगर आप बालों का खोया हुआ बाउंस वापिस लाना चाहती हैं तो आखिर तक पढ़ें और जानें कैसे करें करी पत्ते का इस्तेमाल।
आवश्यक सामग्री
- करी पत्ता
- दही
करी पत्ता के फायदे
- करी पत्ता नए बाल उगाने में मदद करता है।
- साथ ही ये आपके बालों में शाइन लाने के साथ-साथ उन्हें घना भी बनाने में मदद करता है।
- इसके अलावा बालों में प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करता है।

दही के फायदे
- दही बालों और स्कैल्प को हाइड्रेशन प्रदान करने का काम करता है।
- साथ ही स्कैल्प में मौजूद डेड सेल्स को रिमूव ही करने में मददगार साबित होता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- बालों में नई जान डालने के लिए सबसे पहले एक बाउल में थोड़ेप-से करी पत्ते लें।
- इसके बाद इन्हें अच्छी तरह से पीस लें और इसमें बालों की लेंथ के अनुसार दही मिलाएं।
- आप चाहे तो करी पत्ते को पीसने से पहले थोड़ी देर उबाल भी सकती हैं और ठंडा होने के बाद पीस सकती हैं।]
- दोनों को पीसने के बाद जो पेस्ट तैयार होगा आप उसे अपने बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक लगा लें।
- बालों में लगाने के लिए आप ब्रश की मदद ले सकती हैं।
- करीब 20 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
- इसके बाद आप पानी और शैम्पू की मदद से बालों और उनकी स्कैल्प को अच्छी तरह से धो लें।
- इस तरह आप हफ्ते में करीब 2 बार तक इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- लगातार इसके इस्तेमाल से बाल हेल्दी और घने नजर आएंगे।
नोट - किसी भी घरेलू नुस्खें का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और चाहे तो पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको करी पत्तें की मदद से बालों में नई जान डालने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।