herzindagi
tips to use curry leaves for dandruff hair care

Personal Experience: डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए करें करी पत्ते का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे

 मौसम के बदलने की वजह से अक्सर बालों में डैंड्रफ की समस्या ज्यादा होने लगती है। इसके लिए आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यह समस्या कम हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2024-08-07, 19:02 IST

डैंड्रफ की समस्या हर किसी को होती है। इसी वजह से अक्सर हमें पार्लर जाकर इसका ट्रीटमेंट करवाना पड़ता है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट से ही डैंड्रफ को दूर कर सकती हैं। आप इसके लिए घरेलू नुस्खे को ट्राई करें। इससे भी डैंड्रफ प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। मैं अपने घर में इस समस्या को कम करने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल करती हूं। इसका पैक बनाकर हफ्ते में 1 बार बालों में जरूर इस्तेमाल करती हूं। आपको भी इसका तरीका शेयर करती हूं।

हेयर पैक बनाने के लिए सामग्री

Curry leaves hair pack

  • करी पत्ते
  • दही- 2 चम्मच
  • मेथी दाना- भीगा हुआ
  • नींबू का रस- 1 चम्मच

हेयर पैक बनाने का तरीका 

Curry leave hair pack for hair

  • करी पत्तों को पानी से साफ करें और उन्हें एक मिक्सर में पीस लें।
  • अब इसमें दही, पीसा हुआ मेथी दाना और नींबू का रस मिक्स करें। 
  • इसके बाद इसे अपने बालों में अप्लाई करें। 
  • फिर इसे सूखने दें। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें दरदरा पन न हो। 
  • इसके बाद इसे 30 मिनट बालों में लगा रहने दें। 
  • फिर बालों को शैंपू लगाकर साफ कर लें। 
  • इसे आप हफ्ते में 1 बार लगाएंगी, तो इससे आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: Dandruff Treatment: बस ये 3 आसान तरीके दिलाएंगे डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा

डैंड्रफ प्रॉब्लम में इन चीजों का रखें ध्यान

  • डैंड्रफ प्रॉब्लम में कभी भी बालों में तेल का इस्तेमाल न करें। 
  • गुनगुने या तेज गर्म पानी से बालों को साफ न करें। 
  • बालों में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम मात्रा में करें। 
  • हिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम करें। इससे भी डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। 

इसे भी पढ़ें: Dandruff Hair: डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए अपनाएं ये तरीके

यह विडियो भी देखें

अगर आप इस तरीके से पैक बनाकर बालों में लगाएंगी, तो इससे आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही, आपको बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही, पार्लर जाकर ट्रीटमेंट के खर्चे का पैसा भी नहीं लगेगा। आप इस नुस्खे को और भी लोगों को शेयर कर सकते हैं। इससे बालों में शाइन आती है और बाल काले रहते हैं।

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।