गर्मी के दिनों में हमें सबसे ज्यादा जो चीज परेशान करती है, वो है पसीने की बदबू। अक्सर अंडरआर्म्स जैसे एरिया से बहुत अधिक पसीना आता है, जो हमें परेशान करता है। ऐसे में हम अपनी इस बॉडी स्मेल को दूर करने के लिए परफ्यूम आदि का सहारा लेते हैं। लेकिन ये भी केवल थोड़ी देर तक ही काम करते हैं और फिर आपको बॉडी से आने वाली स्मेल की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हालांकि, इस स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन कॉर्नस्टार्च अंडरआर्म्स से आने वाली स्मेल को आसानी से दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।
इतना ही नहीं, यह अंडरआर्म रैशेज और इरिटेशन से भी राहत दिलाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडरए सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कॉर्नस्टार्च की मदद से अंडरआर्म्स की स्मेल को दूर कर सकती हैं-
नारियल का तेल और कॉर्नस्टार्च का करें इस्तेमाल
कॉर्नस्टार्च को नारियल के तेल के साथ मिक्स करके अप्लाई किया जाता है तो इससे आप ना केवल दुर्गंध से निजात पाते हैं, बल्कि यह आपकी स्किन को नरिश्ड करने में भी मदद करता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक चौथाई कप बेकिंग सोडा
- आधा कप कॉर्नस्टार्च
- आधा कप वर्जिन कोकोनट ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-
- इसे तैयार करने के लिए एक मिक्सिंग बाउल में बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च डालकर मिक्स करें।
- अब इसमें नारियल का तेल डालें और एक गाढ़ा पेस्ट बनने तक उसे मिलाएं।
- आप तैयार मिश्रण को एक खाली डिओडोरेंट डिस्पेंसर भरें और इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
- इस तरह आप होममेड डिओडोरेंट बनाकर इसका इस्तेमाल बेहद आसानी से कर सकती हैं।
अंडरआर्म्स के लिए कोकोआ बटर और कॉर्नस्टार्च
शिया बटर और कोकोआ बटर से बनने वाले डिओडोरेंट काफी क्रीमी होते हैं। बेकिंग सोडा और कॉर्नस्टार्च के कारण आपको अधिक पसीना नहीं आएगा और इससे आपको पसीने की शिकायत भी कम होगी।
आवश्यक सामग्री-
- 3 चम्मच शिया बटर
- 3 चम्मच बेकिंग सोडा
- 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च
- 2 चम्मच कोकोआ बटर
- एक चम्मच विटामिन ई तेल
- 2-3 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका-
- विटामिन ई ऑयल को छोड़कर सभी सामग्री को एक साथ पिघलाएं और उसे मिक्स करें।
- जब सभी सामग्री पिघल जाए तब आप इसमें विटामिन ई ऑयल और एसेंशियल ऑयल को डालकर मिक्स करें।
- इस मिश्रण को एक कंटेनर में सेट करने के लिए फ्रिज में रख दें।
जोजोबा ऑयल और कॉर्नस्टार्च का करें इस्तेमाल
कॉर्नस्टार्च और जोजोबा ऑयल से बनने वाला यह डिओडोरेंट आपकी अंडरआर्म की पसीने की स्मेल का एक बेहद ही अच्छा उपाय है।
अवयव
- कॉर्नस्टार्च - आधा कप
- जोजोबा ऑयल - आधा कप
- बेकिंग सोडा - ⅛ कप
- शिया बटर - आधा कप
- रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल- 4 बूंदें
इस्तेमाल करने का तरीका-
- इसके बनाने के लिए जोजोबा ऑयल, कॉर्नस्टार्च और बेकिंग सोडा मिलाएं। अब इसे डबल बॉयलर में डालें।
- एक बार जब सब कुछ मेल्ट हो जाए, तो इसमें शिया बटर मिलाएं। साथ ही, इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
- आप इसे डिओडोरेंट ट्यूब में डालने से मिश्रण को अच्छी तरह ठंडा होने दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik