हम सभी खूबसूरत दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्कीन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं बदलते ब्यूटी ट्रेंड में आजकल कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को काफी इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन बाहर मिलने वाले ये प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें कई तरह के केमिकल से भरी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है।
त्वचा की देखभाल करने के लिए घर में मौजूद चीजें नेचुरल होती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा जिसकी मदद से आप त्वचा की देखभाल कर सकती हैं और कोरियन जैसी ग्लास स्किन पा सकती हैं।
कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए चेहरे पर क्या लगाएं ?
त्वचा की देखभाल करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहे तो एलोवेरा जेल में कई और भी चीजें मिला सकती हैं।
चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाने के फायदे?
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
- एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है।
इसे भी पढ़ें :कोरियंस जैसी नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल
चेहरे पर एलोवेरा का कैसे करें इस्तेमाल?
- कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा की पत्तियों को बीच में से छील लें और क्यूब्स में काट लें।
- इसके बाद आप इसे करें 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें और ठंडा होने दें।
- करीब 2 घंटे बाद चेहरे को पानी से धो कर आप इसका इस्तेमाल करें।
- इन क्यूब्स को आप अपने पूरे चेहरे पर हल्के हाथों के दबाव से रगड़कर मसाज करें।
- एलोवेरा जेल की क्यूब्स को फ्रिज में रखने से आपको चेहरे पर ठंडक महसूस होगी।
- लगभग आप 15 से 20 मिनट तक के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाते रहें।
- एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप सुबह या रात को सोने से पहले लगा सकती हैं।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करने का तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों