herzindagi
homemade hair styling gel in hindi

हेयर स्टाइलिंग के लिए भी कर सकती हैं एलोवेरा जेल का इस्तेमाल,जानिए कैसे

एलोवेरा जेल को आप बतौर हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-12-09, 19:03 IST

बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम तरह-तरह के हेयर स्टाइल बनाते हैं। हालांकि, हेयरस्टाइलिंग के लिए हमें कई तरह के हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट की जरूरत होती है, जिसकी मदद से बालों को सेट किया जा सके। ये हेयरस्टाइलिंग प्रोडक्ट केमिकल युक्त होते हैं और इसलिए बालों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

ऐसे में अगर आप एक नेचुरल और हेल्दी विकल्प की तलाश में हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल हल्का स्टिकी होता है, जिसके कारण इसकी मदद से बालों को आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। साथ ही साथ, एलोवेरा जेल आपके बालों को पोषण भी प्रदान करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप बालों को स्टाइल करने के लिए एलोवेरा जेल की मदद से एक होममेड जेल किस तरह तैयार कर सकते हैं-

बालों की स्टाइलिंग के लिए एलोवेरा जेल के लाभ

Benefits of Aloe Vera Gel for Hair Styling

एलोवेरा जेल को स्कैल्प के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह जलन से लेकर रूसी को दूर करता है और बालों को नेचुरल कंडीशन करता है। जिससे हेयर ग्रोथ में भी मदद मिलती है। साथ ही, एलोवेरा जेल में मौजूद सैपोनिन ऑयल व बिल्डअप को भी दूर करता है। इसमें मौजूद मिनरल्स, विटामिन ए, बी, सी और ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स आपकी स्कैल्प और बालों को लाभ पहुंचाता है। जब आप एलोवेरा जेल को बतौर हेयरस्टाइल प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं तो इससे यूवी किरणों से भी बालों का बचाव होता है।

एलोवेरा जेल को ऐसे करें इस्तेमाल

use aloe vera gel for hair styling

अगर आपके हेयर कर्ली हैं और आप उन्हें बेहतर तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल को कुछ इस तरह इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-फ्रिजी बालों की समस्या को कम कर सकता है एलोवेरा जेल, जानें क्‍या हैं उपाय

आवश्यक सामग्री-

फ्रेश एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • बालों को स्टाइल करने के लिए कोशिश करें कि आप ताजा पत्ती तोड़कर ही जेल निकालें।
  • आप अपने बालों को धोने और कंडीशनिंग करने के बाद, एलोवेरा जेल की थोड़ी मात्रा अपने हाथों पर लगाएं और इसे अपने बालों पर लगाएं।
  • आप अपने कर्ल को हल्का स्क्रंच करें, जिससे जेल आपके पूरे बालों में फैल जाए।
  • इसके बाद आप अपने बालों को स्टाइल करें। अब आपको अधिक आसानी होगी।(कर्ली हेयर केयर टिप्स)

यह विडियो भी देखें

एलोवेरा और विटामिन ई की मदद से बनाएं हेयर स्टाइलिंग जेल

Ways To Use Aloe Vera Gel For Hair Styling

अगर आप अपने बालों को अतिरिक्त नरिशमेंट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल के साथ-साथ विटामिन ई को मिक्स करके इस्तेमाल करें।

आवश्यक सामग्री-

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए आप पहले एक बाउल में गुलाब जल डालें।
  • अब आप इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • आप चाहें तो विटामिन ई की जगह बादाम के तेल को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • आप इस हेयर जेल को शैंपू करने के बाद बालों में लगाएं।
  • इससे आपके बालों में चमक आएगी और बालों को स्टाइल करना आसान हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-Straight Hair Remedy:बाल हो जाएंगे सीधे, बस इस्तेमाल करें घर पर बना यह जेल

तो अब आप भी एलोवेरा जेल की मदद से हेयर को बेहतर तरीके से स्टाइल करें और साथ ही साथ अपने बालों को पोषित भी करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।