सफेद बालों को छुपाने से लेकर बालों को कलर करने तक के लिए मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है। अब बाजार में शुद्ध मेहंदी कहां ही मिलती है। ऐसे में इसके उपयोग से बाल ड्राई हो जाते हैं। एक समय था जब घर पर ही मेहंदी पत्तों से मेहंदी तैयार की जाती थी, इसका रंग बेहद गाढ़ा होता है।
गर्मियों में बालों में सबसे ज्यादा मेहंदी का उपयोग किया जाता है। अगर आपके भी बाल मेहंदी लगाने के बाद रूखे हो जाते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आजमाने से यह समस्या नहीं होगी।
तेल लगाने से बाल न केवल हेल्दी रहते हैं बल्कि इसके उपयोग से रूखापन भी कम होता है। मेहंदी लगाने से पहले बालों में तेल लगाएं। तेल लगाने से बाल ड्राई नहीं होते हैं। गुनगुने तेल से बालों को मसाज दें।
मेहंदी का पेस्ट तैयार करते वक्त आपको इसमें सरसों या ऑलिव ऑयल मिक्स करना चाहिए। ये तेल बालों के रूखेपन को कम करने का काम करते हैं। ऐसे में मेहंदी लगाने के बाद आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। साथ ही, ऑलिव ऑयल के उपयोग से बाल शाइनी भी होते हैं। मेहंदी के पेस्ट में केवल 3-4 चमच तेल ही मिलाएं। मात्रा इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Long Hair Tips: बालों की ग्रोथ के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं Henna Hair Mask
दही का इस्तेमाल त्वचा और बाल, दोनों पर किया जाता है। दही लगाने से बाल सॉफ्ट हो जाते हैं। क्या आप भी मेहंदी के तुरंत बाद बालों को शैंपू से वॉश कर लेती हैं? ऐसा नहीं करना चाहिए। शैंपू से बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। मेहंदी लगाने के बाद बालों की ड्राइनेस को कम करने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बालों में जरूरत से ज्यादा मेहंदी लगाने से हो सकते हैं ये नुकसान
मेहंदी लगाने के बाद आपके बाल ड्राई न हो, इसके लिए आपको मेहंदी में अंडे की जर्दी मिलानी चाहिए। अंडा बालों को पोषण देने के साथ साथ मुलायम भी बनाता है। बालों में चमक लाने के लिए भी अंडा फायदेमंद है। इस बात का ध्यान रखें कि अंडा लगाने से बालों में बदबू आती है। ऐसे में बालों में दही लगाएं, ताकि यह बदबू न आए। अंडा लगाने के बाद बालों को कम से कम दो से तीन बार धोएं। एक वॉश में बालों से बदबू नहीं जाएगी।
बालों की ड्राइनेस को कम करने के लिए हेयर रिंस का इस्तेमाल करें। मेहंदी लगाने के बाद आपको बालों को चावल के पानी से धोना चाहिए। राइस वाटर बालों की ग्रोथ से लेकर शाइनी बनाने तक में मदद करता है।
नोट: बालों में लंबे समय तक मेहंदी नहीं लगानी चाहिए। रंग चढ़ाने के लिए 1 घंटा काफी होता है। इससे ज्यादा देर तक बालों में मेहंदी लगाने से यह रूखे हो जाते हैं। साथ ही, ठंड के दौरान बालों में मेहंदी न लगाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।