खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। स्किन केयर रूटीन से लेकर घरेलू नुस्खें तक आजमाते हैं। बदलते मौसम और घर के कामकाज में लगे रहने के कारण केवल चेहरे की ही नहीं बल्कि पैरों की त्वचा को भी कई तरीके से नुकसान पहुंचता है।
अक्सर स्किन ड्राईनेस के कारण त्वचा खुदरी हो जाती है और स्किन कटने लगती है। पैरों की सही तरीके से देखभाल करने से स्किन ड्राई नहीं होती है। आइये जानते हैं कैसे करें हाथों की देखभाल ताकि इनकी ड्राईनेस कम हो पाए और त्वचा मॉइस्चराइज हो सके।
त्वचा के लिए नेचुरल चीजें बेहद लाभदायक होती हैं। ऐसा इसलिए यह पूरी तरह से नेचुरल होती हैं। वहीं आप घर में मौजूद चीजें जैसे गुलाब जल, कच्चा दूध, शहद जैसी चीजों से त्वचा को मॉइस्चराइज कर सकती हैं। आप चाहे तो इन सब चीजों की मदद से घर में स्किन मॉइस्चराइजर भी बना सकती हैं और खुदरी त्वचा को समय-समय पर सही तरीके से नमी प्रदान कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: हाथों की ड्राईनेस दूर कर देगी ये होममेड क्रीम, जानिए इसे बनाने का घरेलू तरीका
जरूरी नहीं है कि आप नेल केयर रूटीन बाहर से ही करवाया जाये और ढेरों रुपये लगाये जाए। त्वचा की देखभाल करने के लिए आप घरेलू चीजों की मदद भी ले सकती हैं और त्वचा को मॉइस्चराइज भी कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल में गुनगुना पानी लेकर इसमें गुलाब जल डालकर 10 से 15 मिनट तक के लिए पैरों को डूबोकर रख सकती हैं। इसके बाद हाथों को तौलिए से साफ करके फुट क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: हाथ हो जाते हैं बहुत ज्यादा ड्राई तो ये 6 तरीके करेंगे आपकी मदद
खुदरे पैरों को मॉइस्चराइज करने के अनेक तरीके होते हैं। इसके लिए आपको अलग से फुट क्रीम खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर में रखे नारियल के तेल से भी त्वचा को सही मात्रा में नमी प्रदान कर सकते हैं। दिन में कम से कम 2 से 3 बार तक आप पैरों को धोने और सूखाने के बाद नारियल के तेल से पैरों और नाखूनों पर मसाज कर सकती हैं।
अगर आपको पैरों की त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।