गर्मियों में ऑयली स्किन कई लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है। पसंदीदा क्रीम या फिर मेकअप जैसी चीजों को कैरी करना काफी मुश्किल हो जाता है। गर्मियों में इसलिए अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। क्योंकि तेज धूप या फिर ह्यूमिडिटी में ऑयली स्किन और भी चिपचिपी नजर आती है। चेहरे पर ऑयल जमे होने की वजह से दाने या फिर मुंहासों की समस्या अधिक होती है। ऐसे में किसी नए प्रोडक्ट के बजाय उन्हीं चीजों का इस्तेमाल करें जो त्वचा पर एक्स्ट्रा ऑयल को निकलने से रोके। वहीं आपकी स्किन अगर ऑयली है तो त्वचा का ख्याल रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
तेज धूप में जाने से बचें
तेज धूप में अधिक पसीना आता है, वहीं सूरज की हानिकारक किरणों का प्रभाव भी त्वचा पर पड़ सकता है। इसकी वजह से त्वचा से अधिक ऑयल निकलने की संभावना रहती है। दोपहर के वक्त धूप अधिक तेज होती है, ऐसे में आप बाहर निकलने से बचें। वहीं तेज धूप में निकलने से पहले कई लोग बार-बार सन्सक्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इससे त्वचा चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में बिना किसी कारण के धूप में न निकलें, अगर आप बाहर जाती हैं तो सनग्लास और स्कार्फ का इस्तेमाल जरूर करें।
बार-बार चेहरे धोने से छिन सकती है त्वचा की मॉइश्चराइजर
ऑयली स्किन महिलाएं अपनी त्वचा से एक्सट्रा तेल हटाने के लिए बार-बार फेस वॉश करती हैं, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। रोजाना सिर्फ दो बार ही फेस वॉश किया जाना चाहिए, इससे ज्यादा करने से त्वचा की मॉइश्चराइजर खत्म हो जाएगी। अगर आपको लगती है कि त्वचा धोने की आवश्यकता है तो फेस वॉश की बजाय नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को वॉश कर लें, इसके अलावा होममेड टोनर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं त्वचा से निकलने वाले एक्सट्रा ऑयल हटाने के लिए फेस पैक का जरूर इस्तेमाल करें। फेस पैक बनाने के लिए सिर्फ नैचुरल चीजों का ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:झुर्रियों और काले-धब्बों ने कम कर दी है चेहरे की खूबसूरती, अपनाएं ये घरेलू नुस्खा
सैलिसिलिक एसिड भी कर सकती हैं ट्राई
सैलिसिलिक एसिड तेल बनाने वाली ग्लैंड और रोम को एक्सफोलिएट करके काम करता है। यह त्वचा से निकल रहे अत्याधिक तेल की मात्रा को कम करता है। इस इंग्रीडिएंट के इस्तेमाल से ऑयली स्किन, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, मुंहासे जैसी समस्यओं को भी ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा उन्हीं फेस वॉश और क्रीम का इस्तेमाल करें, जो लाइट हो। हालांकि आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर लें।
Recommended Video
अपनी पुरानी आदतों को भी बदल डालें
सर्दियों में आदत होती है बार-बार मॉइश्चराइजर क्रीम लगाने की, लेकिन गर्मियों में ऐसा नहीं कर सकते हैं। कोल्ड क्रीम या फिर सीरम की जगह लाइट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि आप होममेड मॉइश्चराइजर क्रीम का इस्तेमाल करें, यह बिना किसी साइट इफेक्ट के आपकी त्वचा की खूबसूरती बढ़ाएगा। गर्मियों में किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले यह चेक कर ले कि यह नॉन-कॉमेडोजेनिक और ऑयल फ्री है या नहीं। यह आपकी त्वचा के पोर्स को ब्लॉक होने से रोक सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: मेहंदी लगाने के बाद बाल हो जाते हैं ड्राई तो जरूर फॉलो करें ये हेयर केयर टिप्स
फाउंडेशन न करें बिल्कुल भी इस्तेमाल
गर्मियों में महिलाएं फाउंडेशन के बजाय पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार अधिक पसीना और ऑयल की वजह से चेहरे पर ब्रेकआउट बनने लगते हैं। इसलिए फाउंडेशन या फिर पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल न करें। जितना हो सकें गर्मियों में अपनी त्वचा को बिना मेकअप में रखें, क्योंकि इससे स्किन अधिक ऑयली हो सकती हैं और पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे मुंहासे होने की संभावना रहती है। आप चाहें तो सिर्फ टिंटेड मॉइश्चराइजर, प्लेन कंसीलर का उपयोग कर सकती हैं।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।