herzindagi
image

DIY Summer Hair Mask: होली के कलर से ड्राई हो गए हैं बाल, तो इन हेयर मास्क को करें तैयार, लगाने के जानें फायदे

होली के बाद बालों की केयर करना बेहद जरुरी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि होली का रंग बालों से नहीं निकलता है। इसकी वजह से ड्राईनेस बालों में नजर आती है। ऐसे में जरुरी है कि आप बालों का ध्यान रही तरीके से रखें। 
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 13:36 IST

होली खेलना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब रंगों से खेलने के बाद बाल खराब नजर आने लगते हैं, तो उससे बहुत गुस्सा आता है। ऐसे में हम पार्लर जाते हैं या फिर महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके बालों की केयर करते हैं। लेकिन इसके बाद भी बाल सही नहीं होते हैं। ऐसे में हमें दादी नानी के नुस्खे याद आते हैं। जिसे आप भी ट्राई करके बालों की ड्राईनेस को कम कर सकते हैं। साथ ही, इन नुस्खों से बने हेयर मास्क से बालों को हेल्दी रख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के हेयर मास्क को बालों में लगाकर हेल्दी रख सकते हैं।

एलोवेरा जेल और जैतून का तेल का हेयर मास्क

Aloe vera gel for dandruff

बालों में मास्क लगाने से आपके स्कैल्प को नमी मिलती है। इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं। साथ ही, हेल्दी नजर आते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल और जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, आपके बालों में किसी बाहर के प्रोडक्ट को लगाने की जरुरत नहीं पड़ती है।

एलोवेरा जेल और जैतून के तेल का हेयर मास्क कैसे इस्तेमाल करें

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल लेना है।
  • इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिलाकर अपने बालों पर लगाएं।
  • 20-30 मिनट लगा रहने दें।
  • इसके बाद बालों को साफ कर लें। इसे लगाने से आपके बाल अच्छे नजर आएंगे।

मेथी और दही का हेयर मास्क

Methi dana hair mask

मेथी और दही का हेयर मास्क को जब आप बालों में लगाएंगी, तो इससे ड्राईनेस कम हो जाएगी। होली का रंग भी बालों से साफ हो जाएगा। साथ ही, आपको बाहर के कंडीशनर को लगाना नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Hair Care Tips: अगर आप भी बाल बांधकर सोते हैं तो जान लीजिये इसके नुकसान

इस तरह इस्तेमाल करें मेथी दाना और दही हेयर मास्क

  • इसके लिए आपको मेथी दाने को पूरे दिन भिगोकर रखना है।
  • फिर इसे अगली सुबह पीस लेना है।
  • इसके बाद इसमें 1 चम्मच दही को मिक्स करें।
  • फिर इस पेस्ट को बालों में लगाएं और मसाज करें।
  • जब ये 30 मिनट बालों में लगा रहे, तो पानी से बालों को साफ करें।
  • इसे लगाने से आपके बाल हेल्दी रहेंगे।

यह विडियो भी देखें

हेयर मास्क को आप होली के बाद या कभी भी ट्राई कर सकते हैं। इसे लगाने से आपके बालों के स्कैल्प ही हेल्दी रहेंगे। साथ ही, नमी बनी रहेगी। इसके साथ ही, बालों में बाजार की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो इसके लिए एक्सपर्ट सलाह भी ले सकती हैं। वैसे ये नुस्खे हमने घर पर ट्राई किए हैं, इसलिए आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कम समय में बाल हो सकते हैं लंबे और घने अगर अपने हेयर केयर रूटीन में करेंगी ये बदलाव

नोट: बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरुर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।