Hair Care Tips: अगर आप भी बाल बांधकर सोते हैं तो जान लीजिये इसके नुकसान

इस आर्टिकल में हम आपको बालों को बांधकर सोने के क्या-क्या नुकसान हैं इस बात की जानकारी देने ताकि इस समस्या से बचा जा सकें। 
disadvantages of tying hair

बाल हेल्दी रहे इसके लिए इनकी अच्छी से केयर करना जरुरी है। लेकिन, स्वस्थ बाल पाने के लिए महिलाएं जहां कई सारे हेयर केयर रूटीन फॉलो करती हैं तो वहीं इसके बाद भी बालों से जुड़ी समस्या पैदा हो जाती हैं। ये समस्या शुरू होने की वजह बालों को बांधकर सोने की वजह भी हो सकती है और इस आर्टिकल में हम आपको बालों को बांधकर सोने से क्या नुकसान होते हैं इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं। साथ ही आपको कुछ टिप्स बतायेंगे जिन्हें फॉलो करने से बालों से जुड़ी समस्या कम हो सकती है।

बालों को बांधकर सोने के नुकसान

disadvantages of tying hair while sleeping

  • अगर आप बालों को बांधकर सोती हैं तो इसका असर बालों की जड़ों पर पड़ता है और इस वजह से इनके टूटने की समस्या पैदा हो सकती है। साथ ही, ये समस्या हेयर फॉल में भी बदल सकती है।
  • बालों को बांधकर सोने का असर हेयर ग्रोथ पर भी पड़ता है। दरअसल, बाल बांधकर सोते समय बालों में खिंचाव पैदा होता है और इसका असर स्कैल्प पर पड़ता है और इस वजह से बालोंकी ग्रोथ कम हो सकती है।
  • बालों को बांधने से इनमे नमी भी कम हो जाती है और इस वजह से बाल रूखे-बेजान साथ ही, बालों के दोमुंहे बालों की समस्या बढ़ सकती है।
  • सोते समय बालों को बांधकर सोने से बालों पसीना होता है और इस वजह से बालों में इन्फेक्शन और डैंड्रफ होने की संभावना बढ़ सकती है।

इन टिप्स को करें फॉलो

disadvantages of tying hair while sleeping (2)

  • अगर आपको बालों को खुला करके सोने में परेशानी होती हैं तो ऐसे में आप ढीली चोटी बना सकती हैं।
  • आपको अगर बालों को बांधकर रखने की आदत है तो आप इनपर सीरम अप्लाई करें ताकि इनमें नमी बनी रहे।

अगर आप ऊपर बताई गई टिप्स को फॉलो करती हैं तो बालों स्वस्थ और मजबूत रहेंगे साथ ही, इनसे जुड़ी समस्या भी कम होगी।

इसे भी पढ़ें-30 की उम्र में सफेद हो रहे बालों को छिपाने के लिए कलर न लगाएं, नानी मां की इस देसी चाय को आजमाएं

हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik/her zindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP