herzindagi
image

इन चीजों का इस्तेमाल कर घर पर करें हेयर पैक तैयार, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाना चाहती हैं और झड़ते बालों से बचना चाहती हैं, तो घर पर ये हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं। यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-03-10, 10:00 IST

हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार बने। लेकिन कई कोशिश करने के बाद भी उनके बाल झड़ना कम नहीं होते हैं। इनमें से कुछ लड़कियां तो ऐसी है, जो बाजार से महंगे प्रोडक्ट खरीद कर लाती है और उनका इस्तेमाल करती है। लेकिन फिर भी कुछ लड़कियों को इससे राहत नहीं मिल पाती है और वह परेशान रहती है।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

अगर आप भी अपने झड़ते बालों की वजह से काफी परेशान हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताएं एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जिसे आप घर पर तैयार कर अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। आईए जानते हैं इस हेयर मास्क के बारे में।

मेथी दाने से बनाएं हेयर मास्क

Untitled design (4)

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो घर पर रहकर मेथी दाने से हेयर मास्क बना सकती हैं। मेथी दाना न सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभदायक माना गया है। आप मेथी दाने का इस्तेमाल कर अपने बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ चमकदार बना सकती है। घर पर मेथी दाने का हेयर मास्क तैयार करने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी जैसे-

सामग्री 

1. मेथी दाना का पेस्ट

2. दही

3. एलोवेरा जेल

4. आंवला तेल

यह भी पढ़ें: Hair Mask: फ्रिजी बालों के लिए इस्तेमाल करें घर पर बना हेयर मास्क, जानें कैसे करें जल्दी तैयार

बनाने का तरीका

घर पर मेथी दाने का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक दिन पहले रात में मेथी दाने को भिगोकर रखना है। दूसरे दिन सुबह आप मेथी दाने से पानी अलग कर इसको मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट में दो चम्मच दही एलोवेरा जेल और थोड़ा आंवले का तेल मिला लें। इन सभी सामग्री को एक साथ मिलाने के बाद आप इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। आप इसे थोड़ी देर तक फैट सकती है। जब यह पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे ढककर 5 मिनट के लिए रख दें। 5 मिनट पूरे होने के बाद आप इस पेस्ट को अपने बालों में लगा सकती है।

यह विडियो भी देखें

इन बातों का रखें ध्यान

Untitled design (5)

एक्सपर्ट ने आगे बताया कि मेथी दाने से बने इस हेयर मास्क का आप एक हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती है। ध्यान रहे जब भी आप हेयर मास्क लगाए तो पहले अपने बालों को अच्छी तरह धो लें, उसके बाद इस हेयर मास्क का आधे घंटे के लिए इस्तेमाल करें। जब समय पूरा हो जाए, तो आप दोबारा अपने बालों को अच्छी तरह धो सकती हैं।

नोट : किसी भी चीज का बालों पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

यह भी पढ़ें: कम समय में बाल हो सकते हैं लंबे और घने अगर अपने हेयर केयर रूटीन में करेंगी ये बदलाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।