बाल हम महिलाओं का सबसे प्रिय गहना होता है। इसलिए हम त्वचा की तरह ही अपने बालों की देखभाल में भी कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। मगर आजकल के खानपान और पॉल्यूशन के कारण जैसे त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है वैसे ही बालों की दशा भी कुछ खास अच्छी नहीं है। विशेष तौर पर बालों के पतले होने और झड़ने की शिकायत हर दूसरी महिला करती है।
बाजार में बालों की देखभाल के लिए आपको ढेरों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। मगर यह सभी केमिकल बेस्ड होंगे और इनका प्रभाव भी स्थाई नहीं होगा। ऐसे में बालों के लिए कोई घरेलू उपाय तलाश कर रही हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से आपके बालों में थिकनेस भी आएगी और बाल शाइन भी करने लगेंगे।
आज हम आपको कुछ एलोवेरा हेयर पैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके बालों को काफी लाभ पहुंचा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कोकोनट मिल्क की मदद से तैयार करें शैम्पू, मिलेंगे सिल्की-सिल्की बाल
सामग्री
विधि
एक गला हुआ केला लें और उसका पेस्ट तैयार करा लें। फिर इसे पेस्ट में आप एलोवेरा जेल मिक्स करें और इस पेस्ट को बालों की रूट्स से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं। आप बालों में इस हेयर पैक को लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से वॉश कर लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपके बालों से यह हेयर पैक पूरी तरह से रिमूव हो जाए क्योंकि यदि केले का थोड़ा सा हिस्सा भी रह जाता है, तो बाल टूटने लग जाते हैं।
सामग्री
विधि
एक बाउल में 2 अंडे का सफेद भाग लें और उसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 30 से 40 मिनट के लिए इसे बालों में लगा रहने दें। इसके बाद आप बालों को वॉश कर लें। आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अंडा लगाने के बाद आप बालों को गरम पानी से वॉश न करें। ऐसा करने से बालों से अंडे की महक आने लग जाएगी।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: जानें फ्रिजी बालों से डील करने का तरीका
सामग्री
विधि
एक बाउल में एलोवेरा जेल और शहद को मिक्स कर लें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं और बालों को 30 मिनट बाद शैंपू से वॉश कर लें। अगर आप हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को अपनाएंगी तो बालों में थोड़ा बहुत मोटापन आने लग जाएगा।(बालों का झड़ना कैसे रोकें)
नोट- हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने के बाद आपके बाल मोटे हो जाएंगे। आपको इन नुस्खों को लगातार अपनाना होगा और अपने बालों के टाइप के अनुसार ही ही नुस्खों का प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।