herzindagi
Feet tanning home remedies

इन घरेलू नुस्खों से दूर करें पैरों की टैनिंग, जानिए कैसे

अगर आप भी पैरों पर होने वाली टैनिंग से परेशान है तो इसके लिए आप इन नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-08, 18:41 IST

तेज धूप और गर्मी से हर कोई परेशान रहता है। किसी को इससे स्किन से जुड़ी समस्या होने लगती है तो किसी को बालों की समस्या परेशानी होती है। कई सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके पैरों में सबसे ज्यादा टैनिंग की समस्या होती है। इसकी वजह से उनके पैर डल और खराब दिखाई देते हं। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है तो ऐसे में आप इन घरेलु नुस्खों को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके पैरों की टैनिंग बिल्कुल कम हो जाएगी और आपके पैर खूबसूरत नजर आएंगे।

ओट्स और दही से कम करें पैरों की टैनिंग

Curd from feet

अगर आपको लगता है कि ओट्स सिर्फ खाने के काम आते हैं तो ऐसा नहीं है। इसका इस्तेमाल आप पैरों की टैनिंग कम कराने के लिए भी कर सकती हैं। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

ओट्स और दही का स्क्रब बनाने की सामग्री

  • ओट्स- 2 चम्मच
  • दही- 2 चम्मच
  • नींबू का रस- 1 चम्मच

ओट्स और दही स्क्रब बनाने का तरीका

  • इसके लिए ओट्स को सबसे पहले मिक्सी में क्रश कर लें।
  • फिर इसे एक कटोरी में निकालें।
  • अब इसमें दही और नींबू को एड करें।
  • सारी चीजें डालने के बाद इसका मिश्रण बनाएं।

इसे भी पढ़ें: धूप से काले हुए हाथ-पैर की टैनिंग झटपट करें दूर

ओट्स और दही स्क्रब लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने पैरों को साफ करें।
  • इसके बाद इस स्क्रब (फेस स्क्रब बनाने का तरीका) को अपने पैरों में लगाएं।
  • फिर 10-15 मिनट तक स्क्रब करें।
  • अब पानी से अपने पैरों को साफ कर लें। 
  • इसके बाद पैरों में थोड़ा सा मॉइश्चराइजर लगाएं।

टिप्स: इस तरीके को हफ्ते में एख बार जरूर ट्राई करें। पैरों की टैनिंग साफ हो जाएगी।

यह विडियो भी देखें

मक्के के आटे और शहद से कम करें टैनिंग

maize flour for tanning

अगर आपको कम समय में अपने पैरों की टैनिंग साफ करनी है तो इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है मक्के का आटा और शहद। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को चमकदार बनाते हैं। इसलिए आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

मक्के के आटे और शहद के पैक की सामग्री

  • मक्के का आटा- 2 चम्मच
  • हल्दी- आधा चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय

मक्के के आटे और शहद के पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में मक्का का आटा लें।
  • फिर इसमें हल्दी और शहद को मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं।

मक्के के आटे और शहद के पैक लगाने का तरीका

  • इस मिश्रण को ले और अपने पूरे पैरों में लगाएं।
  • फिर इसे 30 मिनट के लिए पैर पर लगा रहने दें। 
  • इसके बाद ठंडे पानी से अपने पैरों को साफ कर लें। 
  • इस पैक (घर पर आशान तरीकों से बनाएं फेस पैक) के इस्तेमाल से जल्दी ही आपके पैरों की टैनिंग हट जाएगी।

टिप्स: अगर आपको हल्दी से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में अपनी राय हमारे साथ जरूर शेयर करें और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

 

FAQ
क्यों होती है पैरों में टैनिंग?
तेज धूप के कारण होती है पैरों में टैनिंग।
पैरों की टैनिंग को दूर करने के नुस्ख?
पैरों की टैनिंग के लिए बेस्ट होते हैं घरेलू नुस्खे
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।