बरसात में हाथ-पैरों की स्किन हो गई है ड्राई? अपनाएं ये आसान नुस्खे

अगर आप बरसात के मौसम में हाथ-पैरों की ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे ट्राई कर सकती हैं।
hand and foot dry skin

मानसून में स्किन की सही तरह से देखभाल न करने की वजह से इससेजुड़ी कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। वहीं, मानसून का असर हाथ-पैर पर भी पड़ता है। दरअसल, नमी बढ़ने के कारणहाथ-पैर की स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसा पानी के संपर्क, हवा में मौजूद प्रदूषकों और नमी के उतार-चढ़ाव की वजह से होता है। इस कारण हाथों की स्किन रूखी और खुरदुरी नजर आती है। अगर इस दौरान इस समस्या का समाधान न निकाला जाए, तो खुजली और पपड़ी जमने जैसी समस्याएं शुरू हो सकती हैं। ऐसे में हाथ-पैरों की सही से देखभाल करने की जरूरत है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप हाथ-पैरों के ड्राई होने की समस्या से निजात पा सकती हैं, साथ ही आपकी हाथ-पैरों की त्वचा कोमल और चमकदार भी हो सकती है।

शहद और ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल

शहद कई गुणों से भरपूर है, साथ ही इसे नेचुरल मॉइस्चराइजर भी कहा जाता है। यह त्वचा को नमी देने का काम करता है और ड्राई स्किन को चमकदार बनाने में भी मदद करता है। शहद को आप ग्लिसरीन के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ग्लिसरीन त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है और उसे कोमल बनाए रखने में भी मदद करता है।

honey for soft skin

इसे भी पढ़ें-घी या ऐलोवेरा, जानिए ड्राई स्किन के लिए क्या है बेहतर

सामग्री

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच ग्लिसरीन

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में बताई गई मात्रा के अनुसार ग्लिसरीन डालें।
  • इसके बाद इसमें शहद मिलाएं।
  • इन तीनों चीजोंको मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को आप हाथ-पैरों पर लगाएं।
  • 15 से 20 मिनट के बाद हाथ-पैरों को धो लें।
  • इसके बाद हाथ-पैरों को मॉइस्चराइज जरूर करें।
  • इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार करें।

नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। साथ ही, किसी एक्सपर्ट की राय भी जरूर लें।

hand and foot sin care

इन बातों का रखें ध्यान

  • नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा गर्म पानी त्वचा को ड्राई कर सकता है।
  • हाथ-पैरों को साफ करने के लिए हल्के साबुन का इस्तेमाल करें। कठोर साबुन से बचें।
  • नहाने के बाद त्वचा को जोर से रगड़ने से बचें। हल्के हाथों से थपथपा कर सुखाएं।
  • अपने चेहरे की तरह ही हाथ-पैरों को भी नियमित रूप से मॉइस्चराइज करें।

इन आसान और असरदार घरेलू नुस्खों और टिप्स की मदद से आप बरसात के मौसम में अपने हाथ-पैरों की ड्राई स्किन की समस्या को कम कर सकती हैं, साथ ही वे कोमल और चमकदार भी हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-मानसून में ड्राई स्किन की करे खास केयर, फॉलो करें ये आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP