herzindagi
Remove tanning

गर्मियों में पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाने के आसान घरेलू उपाय

गर्मियों में सबसे ज्यादा चिंता रहती है कि कहीं तेज धूप के कारण सनबर्न और टैनिंग ना हो जाए। लेकिन अगर आपको टैनिंग हो जाए तो इन तरीको को ट्राई करें आपके पैर बिल्कुल साफ हो जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-04-20, 17:31 IST

अक्सर हम तेज धूप से बचने के लिए अपने चेहरे और हाथों को कवर कर लेते हैं। लेकिन पैरों को कैसे बचाए इसके बारे में सोचते रहते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि, हमारे पैरों पर धूप की वजह से टैनिंग हो जाती है। अगर आपको इससे बचना है तो बताए गए इन तरीकों को एक बार जरूर ट्राई करें। आपके पैरों में होने वाली टैनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।

एलोवेरा

Alovera remove tanning

ऐलोवेरा भी आपकी स्किन की खोई हुई रंगत को वापस पाने में मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो आपकी स्किन को हील करता है। एलोवेरा का इस्तेमाल आप जब भी करें तो इसके बाद बादाम का तेल मिलाएं और फिर इसकी मसाज करें बाद में पानी से धो लें टैनिंग की प्रॉब्लम पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में टैनिंग से बचने के लिए एक्सपर्ट की बताई ये 3 टिप्स करें फॉलो

आलू का रस

आलू का रस भी टैनिंग के लिए काफी अच्छा सोर्स है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट पाया जाता है। इसको लगाने से आपके पैरों की रंगत पूरी तरह से बदल जाती है। ऐसे में आप घर पर इस नुस्खे को ट्राई कर सकती हैं। पैरों पर इसे अप्लाई करने के लिए आपको आलू को आधा काटना होगा उसके बार हल्के हाथों से स्क्रब करना होगा। उसके बाद आप अपने पैरों को धो सकती हैं। इसके बाद आपके पैरों से टैनिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

चावल का पेस्ट

Tanning remove

चावल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो पैरों की टैनिंग को आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए आपको चावल पीसना है इसमें दही, हल्दी और नींबू को डालना है। फिर इस तैयार किए गए पेस्ट को अपने पैरों पर लगाना है और जब ये सूख जाए तो इसे धो लेना है। टैनिंग पूरी तरह से हट जाएगी।

ब्रेड से बनाए स्क्रब

अगर आप ब्रेड से तैयार किया गया स्क्रब इस्तेमाल करती हैं तो उससे काफी हद तक टैनिंग रिमूव हो जाएगी। इसके लिए आप सबसे पहल ब्रेड को दही में भिगोकर रख दें। जब ब्रेड मुलायम हो जाए तो उसे पैरों पर लगाए और उसके पेस्ट को सूखने दें। इसके बाद उसे गुनगुने पानी से धो लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: हाथ और पैरों की टैनिंग हटाने के लिए नहाने से पहले करें बस ये 2 काम

बेसन

बेसन से भी आप अपने पैरों की टैनिंग हटा सकती हैं। इसके लिए आपको बेसन का एक पतला पेस्ट बनाना है। फिर इसे अपने पैरों पर लगाना है। जबतक ये सूखे ना इसे छूटाए मत। इसके बाद पानी से अपने पैरों को धो लें। आपकी टैनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।