टमाटर जैसे लाल नजर आएंगे गाल, ट्राई करें ये 2 देसी नुस्खे

 जब भी चेहरे के ग्लो की बात आती है, तो हम अक्सर मेकअप को लेकर चर्चा करते हैं। लेकिन आप गालों को लाल करने के लिए घरेलू नुस्खों को ट्राई कर सकते हैं। इससे आपका चेहरा खूबसूरत लगेगा।
image

जब भी चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने की बात आती है, तो हम अक्सर कुछ ऐसे तरीकों को ट्राई करते हैं, जिससे चेहरे का निखार बढ़ जाए। लेकिन इसके बाद भी हमारे गालों की लाली पर ज्यादा कोई असर नजर नहीं आता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने गालों में कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिसे लगाने से गालों पर लाली नजर आए। आर्टिकल में बताते हैं आप किन चीजों को अपने गालों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

गालों को लाल करने के लिए लगाएं चुकंदर

आप अपने गालों को लाल करने के लिए चुकंदर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चुकंदर को लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी कम हो जाएंगे। साथ ही, त्वचा भी हाइड्रेट रहेगी। इसके लिए बस आपको सही तरीके से इस्तेमाल करना है।

beetroot

गालों पर चुकंदर का कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको चुकंदर को पीसकर इसका रस निकालना है।
  • इसे अपने हाथों से गालों पर लगाकर अच्छे से रब करना है।
  • फिर इसे कुछ समय के लिए सूखने दें।
  • इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • इससे आपके गाल गुलाबी-गुलाबी नजर आएंगे।

गालों पर लगाएं कच्चा दूध और गुलाब की पंखुड़ियां

कच्चा दूध त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट रहती है। साथ ही, चेहरे पर निखार नजर आता है। वहीं गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा को गुलाबी करने में मदद करती हैं।

1 - 2025-06-24T174841.827

इसे भी पढ़ें: चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल करें कच्चा दूध, जानें तरीका

गालों को गुलाबी करने के लिए कच्चा दूध और गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल

  • आप इसके लिए एक रात पहले गुलाब की पंखुड़ियों को थोड़ी दूध में भिगोकर रखें।
  • इसके बाद अगली सुबह इसका पेस्ट बनाकर अपने गालों पर लगाएं।
  • इसे 30 मिनट के लिए गालों पर लगा रहने दें।
  • फिर इसे पानी से साफ कर लें।
  • इसे लगाने से आपके गाल गुलाबी नजर आएंगे।

इस तरह से आप अपने गालों को गुलाबी कर सकते हैं। साथ ही, चेहरे के निखार को बढ़ा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे पर किसी तरह के कोई दाग-धब्बे भी नहीं दिखेंगे। इसे आप रोजाना भी अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 1 चम्मच कच्चा दूध चेहरे के लिए हो सकता है वरदान, आप भी जानें कैसे

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP