herzindagi
how do you make a simple face pack at home

घर में मौजूद चीजों से आसानी से बनाएं ये फेस पैक, दमकने लगेगा चेहरा

बढ़ती उम्र को तो नहीं रोका जा सकता है लेकिन बढती उम्र की वजह से आपकी त्वचा पर दिखने वाले असर को जरूर कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे एक खास फेस पैक आपकी मदद कर सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-04-17, 19:28 IST

घर पर आसानी से बनाए जाने वाले फेस पैक कम गुणकारी नहीं होते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि महंगे ट्रीटमेंट या प्रोडक्ट्स से ही आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इसके लिए घर पर मौजूद चीजें भी बहुत असरदार होती हैं। हमारे घर में ऐसी कई चीजें होती हैं जो दाग-धब्बों को दूर करने के लिए, डेड स्किन सेल्स और ड्राईनेस को दूर करने के लिए कारगर हैं। इसके लिए जरूरी है कि हमें इन चीजों को इस्तेमाल करने का सही तरीका पता हो।

वक्त के साथ उम्र बढ़ती है और ऐसे में स्किन पर भी इसका असर दिखने लगता है। यह फेस पैक त्वचा पर होने वाले रिंकल्स और बाकी एजिंग साइन्स को कम करता है। इस फेस पैक में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजें गुणों की खान है और स्किन के लिए बहुत अच्छी हैं। इस पैक के बारे में एक्ट्रेस शीबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया है। आइए इस बारे में जानते हैं।

तुलसी एलोवेरा फेस पैक

tulsi alovera benefits for skin

सामग्री

  • तुलसी- कुछ पत्ते
  • एलोवेरा जेल- लगभग एक बड़ा चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- लगभग एक बड़ा चम्मच
  • गुलाब जल- कुछ बूंदे

विधि

  • सभी को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
  • इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें।
  • उंगलियों से या ब्रश से इसे अपने चेहरे पर लगाएं
  • 15-20 मिनट के लिए इसे छोड़ दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को धो लें।
  • चेहरे पर कोई मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।

यहां देखें एक्ट्रेस का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Sheeba Akashdeep Sabir (@simplysheeba)

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें- त्वचा दिखेगी जवां, करें इन फेस पैक का इस्तेमाल

क्या होते हैं फायदे?

diy face pack for skin cleansing

  • तुलसी में मौजूद तेल त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद करता है।
  • तुलसी एक बेहतरीन क्लीन्जर का काम करती है।
  • तुलसी एजिंग साइन्स को कम करती है।
  • स्किन इंफेक्शन को दूर करने में भी तुलसी बेहद असरदार है।
  • तुलसी में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे के दाग-धब्बों और एक्ने के निशानों को कम करने में मदद करते हैं। (तुलसी के पत्तो के फायदे)
  • मुल्तानी मिट्टी त्वचा में कसाव लाती है।
  • यह आपकी स्किन को स्मूथ बनाती है और बड़े पोर्स को बंद करती है।
  • एलोवेरा स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए बहुत अच्छा होता है। (स्किन के लिए एलोवेरा का कैसे करें इस्तेमाल)
  • गुलाब जल स्किन के लिए अच्छा टोनर है।
  • गुलाब जल से स्किन हाइड्रेट रहती है।
  • इस फेस पैक से त्वचा अंदर से साफ होती है।
  • चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी यह फेस पैक काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ें- ग्लोइंग स्किन के लिए ऑलिव ऑयल से बनाएं फेस पैक, जानें तरीका

नोट- किसी भी तरह के फेस पैक को अपने चेहरे पर ट्राई करने से पहले आप अपने स्किन टाइप का ध्यान जरूर रखें। साथ ही आपकी स्किन को क्या सूट करता है, इस का भी ख्याल रखें।

अगर आप स्किन केयर से जुड़े और आर्टिकल्स पढ़ना चाहती हैं तो हमें अपने कमेंट्स के जरिए बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।