मौसम के बदलने की वजह से हम अक्सर कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जिसे ट्राई करके हमारी स्किन हल्की खराब होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि हम सही चीजों का इस्तेमाल करें। इसके लिए चाहें तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इससे आपको सही मात्रा में सही चीज के इस्तेमाल के बारे में पता चल जाएगा। लेकिन अगर आपको चेहरे पर नेचुरल तरीके से ड्राइनेस कम करनी है, तो इसके लिए आप कुछ घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल करें। इससे स्किन हेल्दी रहेगी। साथ ही, आपको ज्यादा महंगी चीजों पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आसानी से आपकी स्किन पर असर भी नजर आएगा। साथ ही, आपको केमिकल प्रोडक्ट को इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की चीजों को आप चेहरे पर लगा सकती हैं।
चावल का आटा स्किन के लिए अच्छा होता है। इससे चेहरे पर सॉफ्टनेस बनी रहती है। साथ ही, इससे स्किन भी हेल्दी नजर आती है। इसे आपको जरूर ट्राई करना चाहिए। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुँहासे और पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, चेहरे की ड्राइनेस को कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: गुलाब जल की मदद से बनाया जा सकता है मेकअप सेटिंग स्प्रे, जानें कैसे
घर में मौजूद दूध में अक्सर मलाई निकलती है। जिसे स्टोर करके हम घी बनाते हैं। लेकिन अब आपको घी की जरूरत नहीं है। इसे आप अपने चेहरे पर डायरेक्ट भी लगा सकते हैं। मॉइश्चराइज करने के लिए ये बेस्ट है। साथ ही, इसके इस्तेमाल में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। इसलिए आप इसे आसानी से चेहरे पर लगा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ये एलो वेरा जेल करें ट्राई कुछ ही दिनों में गुलाब की तरह खिलेगा चेहरा
इस तरह से आप घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपको बाजार के प्रोडक्ट को खरीदकर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन्हें ही, आप आसानी से चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही, चेहरे की सॉफ्टेनस बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम है, तो एक बार एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।