herzindagi
how to remove blackheads with coffee in hindi

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए अब महंगे प्रोडक्ट नहीं कॉफी आएगी काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल

क्या आपके चेहरे पर मौजूद जिद्दी ब्लैकहेड्स हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, तो इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-05-26, 15:08 IST

स्किन संबंधी समस्याओं में सबसे आम समस्या ब्लैकहेड्स है। इससे चेहरा गंदा नजर आता है। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर हजारों रूपये के ट्रीटमेंट करवाती हैं। इसके बावजूद भी कई बार कोई फायदा नहीं मिलता है। कुछ समय बाद वापस यह चेहरे पर आने लगते हैं।

अगर आप इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं तो आपको घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए। इन नुस्खों में नेचुरल चीजों को ऐड किया जाता है। जिसके कारण ये उपाय ज्यादातर सफल होते हैं। साथ ही इससे चेहरे को किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।

कॉफी के फायदे

benefits of coffee on faceकॉफी में एंटी-ऑक्सिडेंट तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद है। कॉफी डेड स्किन के ऊपरी लेयर को साफ करने का काम करते हैं। जिससे त्वचा की निचली परत नजर आने लगती है। वहीं नींबू क्लॉग पोर्स से होने वाले धब्बों से छुटकारा पाने में मदद करता है। दही और नारियल का तेल चेहरे को मॉइश्चराइजकरता है। कॉफी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में ग्लो आएगा। आप पफी आईज के लिए भी इसका यूज कर सकती हैं।

ब्लैकहेड्स के कारण

स्किन ग्लैंड्स पर हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसके कारण ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। हमारे शरीर में सेबेसियस ग्लैंड तेल का उत्पादन करती है, जिसे ब्लैकहेड्स कहा जाता है। स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए सीबम जरूरी होता है। प्यूबर्टी के दौरान हमारे हार्मोन बदलावों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं, आकार में बढ़ने लगते है, जिससे सीबम की अधिक मात्रा का उत्पादन होता है। इसी के कारण स्किन ऑयलीहोती है। ग्लैंड्स ओपनिंग के पास स्किन सेल्स बढ़ने लगते हैं, जिससे ग्लैंड की ओपनिंग ब्लॉक हो जाती है। फिर धूल और गंदगी इन ब्लॉक ग्लैंड्स में जम जाती है और ब्लैकहैड्स का रूप ले लेती है।

यह विडियो भी देखें

कॉफी स्क्रब

coffee scrub for blackheadsजिस तरह हम सभी अपने चेहरे को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह ब्लैकहेड्स हटाने के लिए भी स्क्रब फायदेमंद होता है।

आवश्यक सामग्री

  • 2 चम्मच कॉफी ग्राउंड्स
  • ½ नींबू का रस
  • 1 चम्मच नारियल का तेल
  • ½ दही

विधि

  • सभी चीजों को बराबर मात्रा में मिला लें।
  • अब इस स्क्रब को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
  • जब यह थोड़ा सूखने लग जाए तब सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करें।
  • इससे कॉफी चेहरे में अब्जॉर्ब हो जाएगी।
  • अच्छे से मसाज करने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • आप चाहें तो इसे अपने पूरे शरीर पर भी लगा सकती हैं।
  • हफ्ते में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से ब्लैकहेड्स हट जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:5 Minute Trick: चेहरे से तेल, ब्लैकहेड्स और दाने हटाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी ट्रिक


ब्लैकहेड्स के लिए पैक

आप कॉफी से बने पैक की मदद से भी ब्लैकहेड्स हटा सकती हैं। कॉफी से बना यह पैक ब्लैकहेड्स के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो आने लगेगा।

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप नारियल तेल
  • कॉफी ग्राउंड्स

विधि

  • सबसे पहले नारियल के तेल को गर्म कर लें।
  • फिर एक बाउल में 1/2 कप गर्म नारियल का तेल और 1/2 कप ताजा कॉफी ग्राउंड डालें।
  • अब इस स्क्रब का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें।
  • करीब 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
  • मसाज के बाद अपने चेहरे को धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।
  • इससे चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स कम होने लगेंगे।(व्हाइटहेड्स से निजात पाने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें:चेहरे और नाक पर जिद्दी व्हाइटहेड्स से हैं परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

कॉफी मास्क बनाएं

coffee for blackheadsकॉफी मास्क से न केवल ब्लैकहेड्स ब्लकि आपका पूरा चेहरा भी साफ हो जाएगा। इसलिए आप इसे फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

  • कॉफी ग्राउंड्स
  • शुगर
  • 2 चम्मच वर्जिन ऑलिव ऑयल
  • 3 विटामिन ई कैप्सूल

विधि

  • सभी चीजों को एक बाउल में मिक्स कर लें।
  • इस स्क्रब से न केवल ब्लैकहेड्स हटेंगे। बल्कि यह आपके चेहरे को मॉइश्चचराइज करेगा, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।
  • इसलिए इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं, फिर मसाज करें। (ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घरेलू नुस्खे)
  • जब यह सूख जाए तब पानी से अपना चेहरा धो लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।