गर्मियों के मौसम में स्किन संबंधी समस्याएं काफी बढ़ जाती है। इस मौसम में पिंपल-एक्ने के अलावा व्हाइटहेड्स एक आम समस्या है, जिसे लगभग हर महिला ने अनुभव किया होता है। यह स्किन पर मुहांसों की तरह लगते हैं। यह डेड स्किन और स्किन पोर्स बंद होने की वजह से होते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल और स्क्रब करवाती हैं। स्किन केयर ट्रीटमेंट लेने के बाद व्हाइटहेड्स से निजात तो मिल जाता है, लेकिन कुछ समय बाद यह फिर से निकल जाते हैं। जिससे त्वचा की खूबसूरती कम हो जाती हैं। सॉफ्ट और क्लीन स्किन के लिए केमिकल ट्रीटमेंट से अच्छा घरेलू उपाय माना जाता है।
ऐसा कहा जाता है, कि घरेलू चीजों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। अगर आप भी व्हाइटहेड्स से परेशान है, तो यकीनन आपको एक बार घरेलू तरीका जरूर अपनाना चाहिए। इस लेख में हम आपको व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए घरेलू टिप्स के बारे में बताएंगे। इन जिद्दी व्हाइटहेड्स को हटाने के लिए ओटमील और गुलाब जल काफी असरदार है। आइए जानते हैं ओटमील और गुलाब जल से व्हाइटहेड्स हटाने के असरदार टिप्स।
किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए सबसे पहले इसका कारण पता होना चाहिए। व्हाइटहेड्स की बात करें, तो यह रोम छिद्रों के बंद होने की वजह से होता है। ज्यादा पसीना आने की वजह से भी व्हाइटहेड्स हो जाते हैं। इसके अलावा ज्यादा ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना भी एक कारण है। वहीं कुछ केस में यह हार्मोनल बदलाव की वजह से भी होता है। (व्हाइटहेड्स से निजात पाने के टिप्स)
ओटमील व्हाइट हेड्स को हटाने में काफी कारगर साबित होते हैं। इसका पाउडर हल्का दरदरा होता है, जो कि त्वचा को अच्छे से एक्सफोलिएटर करता है। ओटमील स्क्रब करने से बंद स्किन पोर्स ओपन हो जाते हैं। जिससे गंदगी बाहर आ जाती है। इसके अलावा डेड सेल्स भी हट जाती है। चलिए जानते हैं ओटमील से स्क्रब करने का सही तरीका।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ेंःस्किन टाइप के अनुसार फॉलों करें ये ब्यूटी टिप्स और पाएं ग्लोइंग त्वचा
ओटमील स्क्रब करने के लिए मार्केट में आपको आसानी से पाउडर मिल जाएगा। अगर आपके पास पाउडर नहीं है, तो आप ओटमील को ब्लेंड करे घर पर पाउडर बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ेंःBeauty Tips In Hindi: रात और दिन में इस तरह करें त्वचा की देखभाल
व्हाइटहेड्स से निजात पाने के लिए आप ओटमील और दही का भी उपयोग कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे। (ओटमील फेस मास्क)
त्वचा की देखभाल के लिए गुलाब जल काफी अच्छा माना जाता है। खासकर गर्मियों के सीजन में गुलाब जल का उपयोग करने से स्किन फ्रेश बनी रहती हैं। व्हाइटहेड्स की समस्या से निजात पाने के लिए भी आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं गुलाब जल को इस्तेमाल करने का सही तरीका।
चेहरा अच्छे से क्लीन कर लें। रूई लें इस पर गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद चेहरे को नेचुरल तरीके से सूखने दें। दिन में दो बार इस तरह से गुलाब जल लगाएं। इससे चेहरे पर एक्सट्रा ऑयल नहीं आएगा साथ ही त्वचा फ्रेश नजर आएगी।
गुलाब जल और ओटमील की मदद से यकीनन आपके व्हाइटहेड्स कम हो जाएंगे। अगर आपकी समस्या ज्यादा बढ़ गई है, तो फिर किसी ब्यूटी एक्सपर्ट से सलाह लें। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।