त्वचा में कई तरह के बदलाव बढ़ती उम्र और मौसम में बदलने के कारण नजर आने लगते हैं। नार्मल स्किन केयर के अलावा अंडर आई एरिया का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। अक्सर कई लोगों के सुबह उठने के बाद अंडर आई एरिया पर आई बैग्स नजर आते हैं और मेकअप करने के बाद यह उभरकर नजर आने लगते हैं।
मेकअप से पहले इन आई बैग्स को कम करना जरूरी होता है। तो आइये जानते हैं कैसे करें आई बैग्स को कम ताकि मेकअप करने के बाद चेहरा नजर आए खूबसूरत और आई मेकअप दिखे सबसे अलग-
अंडर आई एरिया पर कैसे करें मसाज?
जिस तरह से फेस मसाज करने के कई फायदे होते हैं। ठीक इसी तरह से अंडर आई एरिया को रिलैक्स करने के लिए आप मसाज कर सकती हैं। मसाज करने से स्किन रिलैक्स हो जाएगी, जिससे धीरे-धीरे आई बैग्स भी कम होने लगेंगे। मसाज करने के लिए आप अपने हाथों की उंगलियों की मदद ले सकती हैं। ध्यान रहे कि कम दबाव यानी हल्के प्रेशर के साथ ही उंगलियों से मसाज करें।
इसे भी पढ़ें:Korean Glass Skin: गुलाबी और शीशे की तरह चमकते हुए गाल पाना चाहती हैं तो इन चीजों को आजमाएं
अंडर आई स्किन को कैसे करें हाइड्रेट?
चेहरे की त्वचा के साथ-साथ अंडर आई एरिया स्किन को हेल्दी रखने के लिए सही तरीके से हाइड्रेशन मिलना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको आई पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मौजूद सीरम स्किन के अंदर तक जाकर मॉइस्चराइज करके स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल नाइट स्किन केयर रूटीन में करें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह न केवल आपको रिलैक्स महसूस कराने में मदद करेगा। साथ ही, रात के समय यह अच्छी तरह से स्किन पर अपना काम करेगा।
अंडर आई स्किन का नेचुरल तरीके से कैसे रखें ख्याल?
अक्सर हम चेहरे की सूजन को कम करने के लिए मेकअप करने से पहले फेस आइसिंग करते हैं। ठीक वैसे ही हम अंडर आई स्किन में मौजूद आई बैग्स को कम करने के लिए मेकअप से पहले या सोकर उठने के थोड़ी देर बाद आइसिंग कर सकते हैं। ऐसा करने से स्किन को सूथिंग इफेक्ट मिलेगा और बैग्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे। इस तरह से आप दिन में 2 से 3 बार तक आइसिंग कर अंडर आई डार्क सर्कल्स को भी कम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Makeup Removing Tips: बार-बार मेकअप करने से डैमेज हो गई है स्किन तो इन टिप्स की मदद से रखें त्वचा का ख्याल
अगर आपको त्वचा का ख्याल रखने के आसान टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों