herzindagi
Face Pigmentation home tips tricks

कच्‍चे दूध से कम हो सकती हैं झाइयों की समस्‍या, जानें बेहद आसान उपाय

चेहरे पर मौजूद झाइयों को कम करने के लिए कच्‍चे दूध का यह उपाय जरूर अपना कर देखें। 
Editorial
Updated:- 2022-10-25, 11:05 IST

उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जाती है त्‍वचा में वैसे-वैसे कई प्रभाव देखने का मिलते हैं। यह प्रभाव सबसे पहले चेहरे पर नजर आते हैं। झाइयां भी इन्‍हीं प्रभावों में से एक है। झाइयां चेहरे पर आते ही उसकी सारी रौनक कम हो जाती है। इतना ही नहीं, आप अपनी उम्र से अधिक नजर आने लग जाती हैं। जाहिर है, आप झाइयों को होने से रोक नहीं सकती हैं मगर आप इनके प्रभाव को कुछ हद तक कम जरूर कर सकती हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि कच्‍चे दूध के प्रयोग से आप झाइयों के कालेपन को कैसे कम कर सकती हैं। आपको बता दें कि दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्‍वचा को ब्राइट बनाता है और दाग-धब्‍बों को कम करता है।

तो चलिए हम आपको बताते हैं दूध का चेहरे पर प्रयोग करके झांइयों के प्रभाव को कैसे कम किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- बड़े काम का होता है आटे का बचा हुआ चोकर, चेहरे की झाइयों को कर सकता है कम

skin care for Face Pigmentation

स्‍टेप- 1

सबसे पहले आप चेहरे को पानी से साफ करें और फिर कॉटन के टुकड़े को कच्‍चे दूध (कच्‍चे दूध से गोरी त्वचा पाएं )में डिप करें और चेहरे को साफ करें। ऐसा यदि आप नियमित करती हैं, तो आपको बहुत अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

स्‍टेप-2

अब एक छोटा चम्‍मच बेसन में 1 छोटा चम्‍मच कच्‍चा दूध डालें और मिक्‍स करके उसे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। आप इस मिश्रण में 1 चुटकी हल्‍दी भी मिक्‍स कर सकती हैं। ऐसा करने से चेहरे की डेड स्किन साफ हो जाती है और झाइयों का प्रभाव भी चेहरे पर कम नजर आने लग जाता है।

स्‍टेप-3

अब साधारण पानी में विटामिन-ई का एक केप्‍सूल पंचर करके डालें और 5 मिनट के लिए स्‍टीम लें। यदि आप हफ्ते में एक बार ऐसा करती हैं, तो क्‍लोज स्किन पोर्स साफ हो जाते हैं और त्‍वचा साफ नजर आने लग जाती है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- झाइयां के कारण दिखने लगी हैं बूढ़ी, शरीर में हो सकती है इन चीजों की कमी

how to reduce pigmentation with raw milk

स्‍टेप-4

आखिर में आपको चेहरे पर स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्‍चराइजर लगाना चाहिए और चेहरे की लाइट मसाज करनी चाहिए। ऐसा करने से त्‍वचा में ब्‍लड सकुर्लेशन सुधर जाता है और त्‍वचा में निखार आ जाता है।

त्‍वचा के लिए फायदे

  • कच्‍चा दूध चेहरे पर लगाने से त्‍वचा में ग्‍लो आ जाता है और रंग भी निखर जाता है।
  • यदि आप कच्‍चे दूध से त्‍वचा को होम ट्रीटमेंट देती हैं, तो त्‍वचा पर मौजूद काले दाग-धब्‍बे भी कम हो जाते हैं।
  • त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है तो आप कच्‍चे दूध के स्‍थान पर दूध को पकाने के बाद इस्‍तेमाल करें।
  • कच्‍चे दूध का नियमित इस्‍तेमाल करने से स्किन सेल्‍स मजबूत होते हैं और डैमेज स्किन भी सुधर जाती है।
  • त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज करने के लिए भी आप कच्‍चे दूध का प्रयोग कर सकती हैं।

नोट- ऊपर बताए गए उपाय को अपनाने के 24 घंटे पहले आप स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।