witch hazel toner in hindi

विच हेजल की मदद से बनाएं जा सकते हैं ये टोनर

विच हेजल की मदद से आप घर पर ही टोनर बनाकर अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-02, 17:11 IST

स्किन की केयर करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप घर पर स्किन केयर प्रोडक्ट बनाते हैं तो इससे आपकी स्किन को कई गुना अधिक लाभ मिलता है। सबसे पहले तो यह आपके बजट में होते हैं और इनका स्किन पर साइड इफेक्ट होने का खतरा भी काफी कम होता है। वैसे अगर बेसिक स्किन केयर रूटीन की बात तो उसमें क्लींजिंग व मॉइश्चराइजिंग के साथ-साथ टोनिंग भी शामिल है।

यूं तो मार्केट में आपको कई तरह के टोनर मिल जाएंगे। लेकिन घर पर बना टोनर आपको अतिरिक्त लाभ पहुंचाता है। आप चाहें तो विच हेजल की मदद से टोनर बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको विच हेजल की मदद से टोनर बनाने के तरीके के बारे में बता रही हैं-

विच हेजल से मिलने वाले लाभ

यूं तो आप कई तरह के प्रोडक्ट्स से टोनर तैयार कर सकती हैं, लेकिन विच हेज़ल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना बहुत अधिक लाभकारी माना जाता है। इससे कई लाभ हो सकते हैं-

  • विच हेज़ल स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया को मारता है, जिससे स्किन को लाभ मिलता है।
  • विच हेज़ल एक बेहतरीन एंटी-ऑक्सीडेंट है, इसलिए अगर आपकी स्किन एक्ने-प्रोन है तो भी आप इसे इस्तेमाल करें। विच हेज़ल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।
  • अगर उम्र बढ़ने के साथ आपकी स्किन की इलास्टिसिटी कम हो रही है तो ऐसे में विच हेजल टोनर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पोर्स टाइट होते हैं और स्किन यूथफुल नजर आती है।
  • विच हेज़ल में मौजूद टैनिन एक बैरियर के रूप में काम करता है। जिससे यह स्किन डैमेज को कम करता है।
  • सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती है। इस स्थिति में भी विच हेजल टोनर का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है। विच हेज़ल के एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव होते हैं, जो इस डैमेज को कम करते हैं और आपकी स्किन को अधिक कूलिंग इफेक्ट मिलता है।

इसे भी पढ़ें-ड्राई स्किन के लिए इस तरह बनाएं टोनर, जानें तरीका

ग्रीन टी और विच हेज़ल से बनाएं टोनर

green tea and witch hazel toner

आप विच हेजल के साथ ग्रीन टी को मिक्स करके एक बेहतरीन टोनर(होममेड टोनर)बना सकती हैं। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ पोर्स को टाइटन करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • 1/4 कप ग्रीन टी लिक्विड एक्सट्रेक्ट
  • 2 बड़े चम्मच विच हेज़ल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल

टोनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका जेल निकाल लें और उसे अच्छी तरह फेंटें।
  • आप चाहें तो मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा ऑयल को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आप एक चौथाई कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर छोड़ दें।
  • अब टी बैग बाहर निकालें और ग्रीन टी में विच हेजल और एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
  • आप एक बोतल में इस मिश्रण को डालें और एक बार फिर से शेक करें।
  • अब आप अपने चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर(ऑयली स्किन के लिए टोनर)का इस्तेमाल कर सकती हैं।

विच हेज़ल और रोज वाटर से बनाएं टोनर

witch hazel and rose water toner

विच हेजल के साथ रोज वाटर को मिक्स करके टोनर बनाने से आपकी स्किन को अधिक सूदिंग इफेक्ट प्रदान करता है। खासतौर से, सनबर्न की समस्या को दूर करने के लिए इस टोनर को बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

witch hazel toner at home by beauty expert

टोनर बनाने का तरीका-

  • आप एक बाउल में सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे स्प्रे बोतल में डालें।
  • आप फेस वॉश करने के बाद इससे अपनी स्किन पर स्प्रे करें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें-ऑयली स्किन वाली महिलाओं को इस्तेमाल करने चाहिए ये पैक

तो अब आप भी विच हेजल से टोनर बनाएं और अपनी स्किन का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।