herzindagi
tips to make face pack in hindi

ऑयली स्किन वाली महिलाओं को इस्तेमाल करने चाहिए ये पैक

ऑयली स्किन का खास ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा त्वचा पर दाने निकलने लगते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-10-20, 15:58 IST

ऑयली स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। फेस को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। अगर चेहरा साफ नहीं किया जाए तो गंदगी जम जाती है और दाने हो जाते हैं। ऑयली स्किन के लिए पैक बेहद लाभदायक होते हैं। आपको इन्हें मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कि फेस पैक बनाने का तरीका तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

मुल्तानी मिट्टी से बनाएं पैक

multani mitti face packमुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी होती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी कई समस्याएं कम हो जाती है।

आवश्यक सामग्री

  • एक चम्मच गुलाब जल
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी

क्या करें?

  • एक बाउल में एक चम्मचमुल्तानी मिट्टी डालें।
  • फिर इसमें एक चम्मचगुलाब जल मिलाएं।
  • दोनों चीजों को मिक्स करें।
  • लीजिए तैयार है आपका होममेड पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

how to use pack on face ()

  • एक ब्रश को मुलात्नी मिट्टी के पैक में भिगोएं।
  • इसके बाद ब्रश से पूरे चेहरे और गर्दन पर यह पैक लगा लें।
  • अब इसे तब तक चेहरे पर लगा रहने दें जब तक कि यह पूरी तरह से ड्राई ना हो जाए।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा क्लीन करें।
  • फेस साफ करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:ऑयल हो या फिर कालापन चेहरे की सारी समस्याएं दूर करेगा ये फेस मास्क

ओटमील से बनाएं पैक

ओटमील में सीबम को सोखने का गुण होता है, जिससे त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल हट जाता है। इससे आपके पोर्स भी क्लियर हो जाते हैं। वहीं इसमें शहद मिलाने से यह आपके स्किन में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालता है,जिससे आपकी स्किन ऑयल फ्री और साफ हो जाती है।

आवश्यक सामग्री

  • बाउल ओटमील
  • क चम्मचशहद

क्या करें?

  • सबसे पहले एक बाउल ओटमील को मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें।
  • ओटमील का पाउडर बनाकर इसे एक बाउल में डाल दें।
  • अब इसमें एक चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए बन गया आपकाऑयली स्किन के लिए पैक

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: अपने घर पर मौजूद इन दो चीजों से बनाएं ऑयली स्किन के लिए ये फेस पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फिर गर्दन पर भी अच्छे से लगा लें।
  • इसके बाद 15 मिनट के लिए पैक को सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब ठंडे पानी से चेहरा और गर्दन दोनों ही साफ कर लें।

स्किन केयर टिप्स

  • ऑयली स्किन वाली महिलाओं को रोजाना चेहरे को साफ करना चाहिए।
  • टोनर का इस्तेमाल जरूर करें।
  • फेशियल मास्क भी बेहद फायदेमंद होते हैं। इसलिए अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इसका उपयोग करें।
  • ऑयली स्किन वाली महिलाओं को मॉइश्चराइजर भी लगाना चाहिए। इससे स्किन अच्छी होने लगती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।