Face Toner: चेहरे पर नजर आने लगी है डलनेस, तो इस कम करने के लिए इस्तेमाल करें टोनर, शीबा आकाशदीप से जानें तरीका

जब भी चेहरे पर डलनेस दिखाई देती है, तो ऐसे में हाइड्रेशन बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप घर पर फेस टोनर को बनाएं। इसे बनाने में आपका सामान भी कम लगेगा। साथ ही, आप घर के बनाएं टोनर को चेहरे पर इस्तेमाल कर पाएंगी।
image

चेहरे पर जब डलनेस नजर आती है, तो इसके लिए हम बाजार के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना शुरु कर देते हैं। ये सारी चीजें काफी महंगी आती हैं। साथ ही, ये चेहरे के लिए कई बार फायदेमंद भी नहीं होती है। इससे स्किन पर कुछ समय बाद दोबारा डलनेस दिखाई देने लगती है। ऐसे में आप घर पर अपनी स्किन के लिए टोनर को बनाएं। टोनर स्किन को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, डलनेस की प्रॉब्लम को कम करता है। इसका इस्तेमाल आप कभी भी कर सकती हैं। इसलिए इसका नुस्खा अपनी इंस्टाग्राम वीडियो में टीवी एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने शेयर किया। इसमें उन्होंने टोनर को बनाने का तरीका शेयर किया। चलिए आपको भी बताते हैं कैसे आप ये टोनर बना सकते हैं। साथ ही, इसके स्किन पर क्या फायदे होते हैं।

टोनर बनाने के लिए सामग्री

Toner for skin

  • लौंग- 4 से 5
  • चावल- भिगोकर रखे हुए
  • गुलाब जल

टोनर बनाने का तरीका

  • इसे बनाने के लिए आपको एक रात पहले चावल को भिगोकर रखना है, ताकि आप इसके पानी का इस्तेमाल टोनर के लिए कर सके।
  • इसके बाद लौंग को भी कुछ समय के लिए भिगोकर रखना है।
  • फिर इनके पानी को 2-2 चम्मच एक कटोरी में डालना है।
  • इसमें बराबर मात्रा का रोज वाटर मिक्स करना है।
  • इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में स्टोर करके फ्रीज में रख देना है।

इस तरह करें टोनर का इस्तेमाल

  • इसे लगाने के लिए आपको चेहरे को साफ करना है। फिर इसे स्प्रे करना है।
  • आप इसे मेकअप से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। फिर मेकअप के बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे लगाने से चेहरे पर फ्रेशनेस आएगी।
  • इसे आप कभी भी बनाकर स्टोर करें। साथ ही, बाजार के टोनर की जगह इसका इस्तेमाल करें।

फेस टोनर के फायदे

  • टोनर चेहरे को ताजगी और नमी पैदा करता है, जिससे त्वचा की लचीलापन बना रहता है।
  • फेस टोनर को लगाने से ओपन पोर्स लॉक हो जाते हैं।
  • टोनर चेहरे पर मौजूद ब्रेकआउट्स को कम करता है।
  • मेकअप के बाद चेहरे पर एलर्जी या ड्राईनेस न हो इसके लिए भी टोनर का इस्तेमाल किया जाता है।

इस तरह स आप घर पर बने टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, इसे चेहरे पर कभी भी लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर नमी लॉक हो जाएगी। साथ ही, आपके चेहरे पर अलग सा निखार देखने को मिलेगा। इसे आप कभी भी बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको किसी तरह की फेस एलर्जी है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह लें, ताकि आपकी स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न हो।

इसे भी पढ़ें: Skin Toner: चेहरा रहेगा फ्रेश जब एक्सपर्ट के बताए गए टोनर का करेंगी इस्तेमाल

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP