विटामिन ई की मदद से बनाएं शीट मास्क और पाएं सॉफ्ट-सॉफ्ट स्किन

स्किन की केयर करने के लिए सिर्फ क्लीनिंग काफी नहीं है। उसके हाइड्रेशन के लिए आप शीट मास्क का इस्तेमाल करें। विटामिन ई कैप्सूल की मदद से शीट मास्क घर पर ही बनाया जा सकता है । 

can I mix with vitamin E capsules

जब भी स्किन की केयर की बात होती है तो हम सभी अपने लिए बेस्ट चाहते हैं। शायद यही कारण है कि हम मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के फैन्सी ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। जबकि इन प्रोडक्ट्स को घर पर भी बनाया जा सकता है। घर पर बने प्रोडक्ट्स स्किन के लिए अधिक प्रभावशाली माने जाते हैं। मसलन, अगर आप अपनी स्किन को डीप नरिशमेंट व हाइड्रेशन देना चाहते हैं तो शीट मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। इन शीट मास्क को घर पर भी बनाया जा सकता है।

घर पर शीट मास्क बनाते समय आप विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें। विटामिन ई एक फैट सॉल्यूबल एंटी-ऑक्सीडेंट है जो स्किन हेल्थ को मेंटेन रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आपकी स्किन को गहराई से पोषण देता है और इसकी एंटी-इन्फ्लेमेटरी प्रोपर्टीज आपकी स्किन को शांत करती है। इतना ही नहीं, यह कोलेजन बूस्ट करने में भी मददगार है, जिससे आपकी स्किन टाइटन बनती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको विटामिन ई की मदद से शीट मास्क बनाने का तरीका बता रही हैं-

विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जेल से बनाएं शीट मास्क

how to make sheet mask with vitamin e

यह शीट मास्क सिर्फ आपकी स्किन को हाइड्रेशन ही नहीं देता है, बल्कि इससे आपकी स्किन को एक सूदिंग अहसास भी होता है।

आवश्यक सामग्री

sheet mask with vitamin e

  • 2-3 विटामिन ई कैप्सूल
  • फ्रेश एलोवेरा जेल
  • कॉटन शीट मास्क

शीट मास्क बनाने का तरीका

face sheet mask with vitamin e

  • शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले विटामिन ई कैप्सूल खोलें और तेल को एक बाउल में डालें।
  • अब आप एलोवेरा का पत्ता तोड़कर फ्रेश जेल निकाल लें।
  • करीबन एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल उसी बाउल में डालें और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब एक कॉटन शीट मास्क लें और उसे तैयार मिश्रण में डिप करें।
  • अब इस शीट मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • मास्क को करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब मास्क हटा दें और बचे हुए मिश्रण से अपनी स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • कुछ देर के लिए चेहरे को ऐसे ही रहने दें। अब इसे पानी की मदद से धो लें।
  • विटामिन ई और दही से बनाएं शीट मास्क

अगर आप बदलते मौसम में अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं तो ऐसे में विटामिन ई और दही की मदद से शीट मास्क बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच सादा दही
  • 1-2 विटामिन ई कैप्सूल
  • कॉटन शीट मास्क

शीट मास्क बनाने का तरीका

  • शीट मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दही और विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर ऑयल डालें। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब एक कॉटन शीट मास्क लें और तैयार मिश्रण को शीट मास्क पर समान रूप से लगाएं।
  • अब अपने फेस को क्लीन करके शीट मास्क को अपने चेहरे पर रखें।
  • इस मास्क को 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • मास्क हटा दें और अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP