herzindagi
kali mehandi making process

बिना केमिकल के अब घर पर ही बना सकते हैं काली मेंहदी, जानें आसान तरीका

बच्चों से लेकर बड़े हर कोई आजकल सफेद बालों से परेशान हैं। बालों को काला करने के लिए कई तरह के केमिकल बेस्ड DIY पैक का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आज हम आपके बालों के लिए बढ़िया पैक लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-15, 19:29 IST

खानपान, लाइफ स्टाइल और ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के कारण आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल पकने शुरू हो जाते हैं। सफेद बालों से आजकल बच्चों से लेकर बड़े हर कोई परेशान है। पहले लोगों के बाल 40 साल की उम्र के बाद पकने शुरू होते थे, लेकिन आजकल 10-12 साल से ही बाल पकने शुरू हो जाते हैं। बालों को काला करने के लिए बाजार में कई तरह के केमिकल बेस्ड पैक या क्रीम आती है, इसे लगाने से बाल कुछ ही मिनट में काले हो जाते हैं। केमिकल बेस्ड कलर के इस्तेमाल से बाल जल्दी काले तो हो जाते हैं, लेकिन इससे कई तरह की और नई समस्याएं उत्पन्न होने लगती है। बालों की बेहतर देखभाल और सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको काली मेहंदी बनाने का तरीका बताएंगे। इस काली मेहंदी को आप यदि हफ्ते में एक बार लगातार कुछ महीनों तक लगाते हैं, जल्द ही आप सफेद बाल से छुटकारा पा सकते हैं।

काली मेहंदी बनाने के लिए सामग्री

kali mehandi ingredients

  • 2  कप पानी
  • दो चम्मच आंवला पाउडर
  • दो चम्मच मेहंदी पाउडर
  • 2 चम्मच भृंगराज पाउडर
  • 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर
  • 2 चम्मच गुड़हल फूल का पाउडर

कैसे बनाएं काली मेहंदी

  • काली मेहंदी बनाने के लिए लोहे की कड़ाही में 2 कप पानी डालकर गर्म करें।
  • पानी गर्म होने के बाद उसमें दो चम्मच आंवला पाउडर डालकर 5 मिनट के लिए उबाल लें।
  • आंवला वाला घोल ठंडा हो जाए तो दो चम्मच मेहंदी पाउडर को पेस्ट में डालकर अच्छे से मिला लें।
  • 2 चम्मच भृंगराज पाउडर, 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर और 2 चम्मच गुड़हल फूल ( गुड़हल फूल के फायदे) का पाउडर डालकर सभी को मिला लें।
  • तैयार पेस्ट को अच्छे से मिक्स करने के बाद पेस्ट को कड़ाही में सभी ओर अच्छे से फैला लें ताकी पेस्ट अच्छे से काला हो।
  • मेंहदी के इस पेस्ट को रात भर के लिए छोड़ दें और दूसरी सुबह बालों में लगाएं।

इसे भी पढ़ें: Shiny Hair: काली चाय के पानी से वापस मिल सकती है बालों की खोई हुई चमक, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे

बालों में काली मेहंदी कैसे लगाएं

homemade kali mehandi

  • काली मेहंदी लगाने (मेहंदी लगाने के फायदे) से पहले बाल को शैंपू से धो लें।
  • बाल को सुखाकर इस पेस्ट को जड़ से लेकर एंड तक अच्छे से लगाकर एक से दो घंटे के लिए छोड़ दें।
  • एक दो घंटे बाद इसे साधारण पानी से धो लें, बाल धोने के लिए शैंपू का उपयोग न करें।
  • बालों ड्रायर से न सुखाएं धूप में ही सुखाएं।
  • बाल सूखने के बाद रात में अच्छे से चंपी करते हुए तेल लगाएं और दूसरी सुबह बाल धो लें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इस एक चीज के उपयोग से छुपा सकती हैं सफेद बाल, जानें कैसे

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।