घर पर बनाएं इंस्टेंट ग्लो क्रीम, सुबह उठकर लगाने से पूरा दिन चमकेगा चेहरा

सुबह चेहरा अच्छी तरह धोने और मॉइश्चराइज करने के बाद भी डल नजर आता है, तो अपने लिए होममेड फेस वॉश और डे क्रीम बनाएं। इससे आपको ग्लोइंग और खिली-खिली त्वचा मिलेगी। 

 
instant glow fairness cream

"अरे, चेहरे पर बड़ा ग्लो है क्या किया तूने ऐसा?" ये शब्द सुनते ही अपने-आप चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। मगर दिन भर की थकान, ह्यूमिडिटी और पसीने की चिपचिपाहट चेहरे को दिन प्रतिदिन और डल दिखाती हैं। चेहरे का ग्लो कम होने लगे, तो फिर आप भले ही कितना अच्छा मेकअप कर लें चेहरा बुझा-बुझा नजर आने लगता है।

आपने भले ही कितने महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स घर लाकर रखे हों, लेकिन खास मौके पर वो भी काम नहीं करते हैं। आज इसलिए हम आपके लिए घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। ये घरेलू नुस्खा आपके चेहरे की रौनक बढ़ाएगा। खीरा और एलोवेरा दो ऐसी चीजें है, जो गर्मियों में त्वचा के निखार के लिए सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाती हैं। ये दोनों ही चीजें त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ किसी भी तरह की जलन और स्किन इरिटेशन को कम करने के लिए जानी जाती हैं।

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको डे क्रीम बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे सुबह लगाने से आपकी त्वचा मॉइश्चराइज भी होगी और पूरे दिन त्वचा में चमक बरकरार रहेगी। आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा, क्योंकि इसके साथ एक बोनस टिप और मिलेगी। डे क्रीम के साथ आपको हम फेस वॉश बनाना भी बताने वाले हैं।

क्या होती है डल स्किन?

what is dull skin

चेहरे की अपील, हेल्दी ग्लो और इलास्टिसिटी जब धीरे-धीरे कम होने लगती है, तो चेहरा डल होने लगता है। आपकी डल स्किन का अनइवन टोन और टेक्सचर होता है। इस दौरान आपकी त्वचा डिहाइड्रेटेड रहती है और आंखों के आसपास एजिंग के साइन नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए रोजाना इस्तेमाल करें ये नेचुरल क्रीम

क्यों होती है डल स्किन?

ऐसे कई सारे कारण हैं जिनकी वजह से आपकी त्वचा की चमक खोने लगती है। उनमें से एक सन एक्सपोजर और मॉइश्चर की कमी है। सूरज की किरणें आपकी त्वचा के प्रोटीन को नुकसान पहुंचाती हैं। यूवी किरणों के अतिरिक्त पॉल्यूशन के कारण भी त्वचा डल होती है। इसके अलावा, डाइट, डिहाइड्रेटेड स्किन, ड्राइनेस, नींद की कमी और गलत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के कारण आपकी त्वचा डल हो सकती है।

डल त्वचा के लिए खीरे से तैयार करें डे क्रीम

cucumber day cream for dull skin

खीरे में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है, जो सेल ग्रोथ में मदद कर सकता है। इसके साथ ही, यह त्वचा से गंदगी साफ करता है और इसके एंटीऑक्सीडेंट कॉम्पोनेंट्स झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करने में मदद करता है। इससे त्वचा हेल्दी, यूथफुल और मुलायम बनती है।

सामग्री-

  • 1 खीरा
  • 2-3 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • 3-4 बूंद विटामिन-ई ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं डे क्रीम-

  • सबसे पहले खीरे को धोकर साफ करें और फिर उसे कद्दूकस करके एक कटोरे में ट्रांसफर कर लें।
  • खीरे को छानकर उसका रस अलग निकाल लें। इसके बाद एक अलग कटोरी में एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन, विटामिन-ई ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • आप देखेंगे कि इसका टेक्सचर क्रीम जैसा बनने लगेगा। इसके बाद इसमें खीरे का रस मिलाएं और ऊपर से एसेंशियल ऑयल डालकर फिर एक बार फेंट लें।
  • आपकी डे क्रीम तैयार है। इसे एक छोटे कंटेनर में ट्रांसफर करें और फ्रिज में रख दें। ये क्रीम 21-25 दिन तक आराम से स्टोर करके रखी जा सकती है।

कैसे लगाएं डे क्रीम-

how to apply day cream

  • अपने चेहरे को पहले फेस क्लींजर से साफ करके पैट ड्राई कर लें।
  • इसके बाद इसे फर्स्ट फिंगर में लेकर अपने गाल, माथे, नाक, चिन और गर्दन पर लगाकर अच्छी तरह मसाज करें।
  • क्रीम लगाने के बाद चेहरे पर ग्लो आपको भी नजर आने लगेगा।

बोनस टिप: घर पर बनाएं फेस वॉश-

जब क्रीम घर पर बनाई है, तो क्यों न फेस वॉश भी बना लें। यह नेचुरल फेस वॉश आपके चेहरे से गंदगी दूर करने के साथ ही त्वचा में इंस्टेंट ग्लो लाने का काम भी करेगा।

सामग्री-

  • 1 छोटा खीरा
  • 1 छोटा बेबी सोप
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • 3-4 चम्मच नींबू का रस
  • 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं-

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके एक बाउल में इकट्ठा कर लें।
  • इसमें बेबी सोप को कद्दूकस करके व्हिस्क कर लें। अब इसमें गुलाब जल, नींबू का रस और एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल के इस्तेमाल) डालकर 1-2 मिनट के लिए फिर फेंट लें।
  • आपका फेस वॉश तैयार है। इसे एक साफ बोतल में ट्रांसफर करें और सुबह-शाम मुंह धोने के लिए अब इस नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें।

देखा कितना आसान है अपनी त्वचा का ध्यान रखना। अब आप भी इन टिप्स को आजमाकर घर पर फेस वॉश और डे क्रीम बनाएं और दोनों का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। इसके बाद आपको अपने चेहरे पर फर्क जरूर नजर आएगा।

हमें उम्मीद है कि हमारी बताई गई टिप्स आपको पसंद आई होगी। अगर ये लेख आपको अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP