गर्मियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में धूप के ज्यादा संपर्क में आने से टैनिंग हो जाती है। अक्सर लोग टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहें तो घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं। आप हल्दी की मदद से सन टैन की समस्या से छुटाका पा सकती हैं। हल्दी में ऐसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आप इससे पैक बना सकती हैं।
नींबू और हल्दी से बनाएं पैक
हल्दी लगाने से न केवल चेहरे पर ग्लो आता है, बल्कि इससे टैनिंग की समस्या भी कम होती है। अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो गई है, तो आप नींबू और हल्दी से बने पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आवश्यक सामान
- 1 चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 चम्मच नींबू का रस
बनाने का तरीका
- एक बाउल में 1 चम्मच हल्दी पाउडर और 2 चम्मच नींबू का रस का डालें।
- अब इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- लीजिए तैयार है आपका सनटैन रिमूवल पैक।
लगाने का तरीका
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे या टैन वाली जगह पर लगा लें।
- करीब 15-20 मिनट कर इस पैक को लगा रहने दें।
- जब यह सूख जाए तब अपने हाथों को गीला कर लें और चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- अब अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार जरूर लगाएं।
हल्दी और दही से बनाएं टैन रिमूवल पैक
दही से कॉम्प्लेक्शन इंप्रूव होता है। ऐसे में हल्दी के साथ दही से टैन की समस्या कम हो जाती है। इसलिए इन दोनों के मिश्रण से बना पैक काफी फायदेमंद होगा।
आवश्यक सामान
- 1 चम्मच दही
- चुटकी भर हल्दी पाउडर
बनाने का तरीका
- एक कटोरी में 1 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी पाउडर डालें।
- अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
लगाने का तरीका
- इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगा लें।
- अब हल्के हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज कर लें।
- करीब 10-15 मिनट तक इस पैक को अपने चेहरे पर लगा रहने दें।
- फिर साफ पानी से मुंह धो लें। (नींबू और टमाटर से बनाएं पैक)
- इस पैक को रोजाना आप इस्तेमाल कर सकती हैं।
बेसन और हल्दी से बनाएं पैक
बेसन और हल्दी का कॉम्बिनेशन एकदम बेस्ट है। इससे न केवल टैनिंग दूर होगी, बल्कि आपके चेहरे पर भी निखार आ जाएगा।
आवश्यक सामान
- आधा चम्मच हल्दी पाउडर
- 2 चम्मच बेसन
- थोड़ा सा गुलाब जल
बनाने का तरीका
- सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
- लीजिए तैयार है आपका टैनिंग रिमूवल पैक।
लगाने का तरीका
- इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- अब हल्के हाथों से चेहरे को 5 मिनट तक मसाज दें।
- फिर जब यह पैक सूख जाए तब अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।
- इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं।
- आप कुछ ही समय में इसका असर दिखने लगेगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik & Shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।