मौसम कोई भी हो डैंड्रफ समस्या कभी भी आ सकती हैं और गर्मियों के मौसम में ये समस्या सबसे ज्यादा होती हैं। ये समस्या जहां भाग-दौड भरी लाइफ और बालों की अच्छी तरह से केयर नहीं करने की वजह से हो होती है तो वहीं इस समस्या के कारण बालों में खुजली और इनके झड़ने की समस्या भी पैदा हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी हैं बालों की अच्छी तरह से केयर करना। इस आर्टिकल में हम आपको डैंड्रफ की समस्या से कैसे निजात पाए ऐसी कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। वहीं इस टिप्स को फॉलो करें से जहां डैंड्रफ की समस्या कम होगी तो वहीं बाल चमकदार होंगे साथ ही उनकी ग्रोथ भी बढ़ेगी।
डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए हफ्ते में एक दिन तेल से बालों की अच्छी तरह से मालिश करें। ऐसा करने से जहां डैंड्रफ की समस्या कम होगी तो वहीं बालों चमकदार भी होंगे साथ ही बालों की ग्रोथ में भी इजाफा होगा। वहीं बालों की मसाज करने के लिए आप नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। वहीं तेल से बालों की मसाज करने के बाद अच्छे से हेयर वॉश करें साथ ही कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।
इस भी पढ़ें : रूखे और बेजान बाल हो सकते हैं सिल्की और स्मूथ, 10 मिनट की ये रेमेडी आएगी काम
हेयर मास्क का इस्तेमाल से भी डैंड्रफ की समस्या कम हो सकती हैं। हफ्ते में एक या दो दिन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और उसके बाद अच्छी तरह से बालों को धो लें। वहीं हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।
गर्मियों में बालों को धोने के बाद ड्रायर का इस्तेमाल न करें। अगर बालों को ड्रायर की मदद से सुखाती हैं तो इसके कारण भी बालों में डैंड्रफ की समस्या पैदा हो सकती हैं। वहीं ऐसे में जरूरी है बालों को नेचुरल तरीके से सुखाएं ताकि डैंड्रफ की समस्या पैदा न हो। वहीं बालों को स्टाइल करें के लिए हीटिंग टूल्स का भी इस्तेमाल न करें।
यह विडियो भी देखें
इस भी पढ़ें : Hair care routine : पतले घुंघराले बालों की इस तरह करें देखभाल, फॉलो करें ये टिप्स
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।