विंटर में बालों के रूखेपन से निपटने के लिए ग्लिसरीन की मदद से बनाएं ये लीव इन कंडीशनर

ठंड के मौसम में हम सभी को बालों के रूखेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे आप बालों को मैनेज करने के लिए ग्लिसरीन की मदद से लीव इन कंडीशनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
how to make glycerin leave in conditioner in winter

ठंड का मौसम हम सभी को भले ही अच्छा लगता हो। लेकिन यह स्किन और हेयर दोनों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। सर्द मौसम, शुष्क हवा और हीटर के लगातार संपर्क में रहने से हमारे बालों में नमी की कमी हो सकती है। जिससे बाल अधिक रूखे, बेजान व फ्रिजी महसूस हो सकते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि इस स्थिति में अधिकतर लोग मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जबकि आप खुद घर पर भी अपने बालों की केयर कर सकती हैं।

जी हां, ग्लिसरीन सर्दियों के मौसम में आपके बालों की बेहतर केयर कर सकता है। यह आपके बालों को नेचुरली नमी प्रदान करता है, जिससे आपको ठंड के मौसम में बालों के रूखेपन व फ्रिजीनेस से निपटने में मदद मिलती है। साथ ही साथ, इससे आपके बाल अधिक सिल्की व स्मूथ नजर आते हैं। अगर आप ग्लिसरीन को अपने विंटर हेयर केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप उसकी मदद से लीव-इन कंडीशनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको ग्लिसरीन की मदद से लीव इन कंडीशनर किस तरह तरह बना सकती हैं-

ग्लिसरीन और ऑलिव ऑयल लीव-इन कंडीशनर

Glycerine and Olive Oil Leave-in Conditioner

ठंड के दिनों में ग्लिसरीन और ऑलिव ऑयल की मदद से लीव-इन कंडीशनर बनाया जा सकता है। जहां ऑलिव ऑयल आपके बालों को पोषण और मजबूती देता है, वहीं ग्लिसरीन नमी बनाए रखने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन

  • 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल

  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर

  • 4-5 बूंदें रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल

लीव-इन कंडीशनर बनाने का तरीका-

  1. सबसे पहले एक बाउल में सभी सामग्री डालें।
  2. अब इन्हें एक स्प्रे बोतल में मिलाएं और अच्छी तरह से हिलाएं।
  3. तैयार मिश्रण को अपने नम बालों पर हल्के से स्प्रे करें, खास तौर पर सूखे बालों पर।
  4. बालों को रिंस करने की जरूरत नहीं है। बस आप इसे स्टाइल करें।

ग्लिसरीन और शिया बटर लीव-इन कंडीशनर

ठंड के दिनों में शिया बटर आपके बालों को इंटेंस मॉइश्चर प्रदान करता है। साथ ही साथ, इससे उन्हें मज़बूती भी मिलती है। वहीं, ग्लिसरीन बालों के रूखेपन को रोकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन
  • 2 बड़े चम्मच शिया बटर
  • 1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
  • 5 बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

लीव-इन कंडीशनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले शिया बटर को पिघला लें।
  • अब इसमें ग्लिसरीन और डिस्टिल्ड वॉटर डालकर मिक्स करें।
  • इसमें एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।
  • बालों की नमी बनाए रखने के लिए तैयार लीव इन कंडीशनर को नम बालों पर लगाए।

ग्लिसरीन और ग्रीन टी लीव-इन कंडीशनर

Glycerine and Green Tea Leave-in Conditioner

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो बालों के लिए फायदेमंद साबित होती है। वहीं, जोजोबा तेल स्कैल्प को पोषण देता है और ग्लिसरीन हाइड्रेशन सुनिश्चित करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • आधा कप ग्रीन टी
  • 1 बड़ा चम्मच जोजोबा तेल
  • 5 बूंदें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल

लीव इन कंडीशनर बनाने का तरीका-

  • एक स्प्रे बोतल में ग्रीन टी, ग्लिसरीन और जोजोबा तेल मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से हिलाएं और नम बालों पर स्प्रे करें।
  • अब आप इसे लगा रहने दें और फिर बालों को स्प्रे करें।

एक्सपर्ट की राय

Expert-Riya-Vashist (1)

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP