रूखे और बेजान बाल किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। अमूमन हम सभी अपने रूखे व बेजान बालों में एक नई जान फूंकने के लिए और उन्हें फिर से सिल्की और स्मूद बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स में इनवेस्ट करते हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार मार्केट में हजारों रुपये में मिलने हेयर सीरम या लीव-इन कंडीशनर आदि पर पैसे खर्च करें। अगर आप चाहें तो खुद घर पर भी लीव इन कंडीशनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
जी हां, आपको शायद पता ना हो लेकिन आप अलसी के बीज की मदद से लीव-इन कंडीशनर बना सकती हैं। अलसी के बीजों को अक्सर सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन यह आपके बालों के लिए भी उतना ही फायदेमंद है। अलसी के बीजों की मदद से आप लीव इन कंडीशनर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान है और बेहद कम समय में तैयार किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको घर पर ही अलसी के बीजों की मदद से लीव इन कंडीशनर बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं-
अलसी के बीजों से लीव-इन कंडीशनर बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
2 बड़े चम्मच अलसी के बीज
1 कप पानी
1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
कुछ बूंदें नारियल या आर्गन ऑयल
कुछ बूंदें लैवेंडर या रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल
यह भी पढ़ें:Shiny Hair आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार-चांद, आज ही ट्राई करके देखें ये घरेलू नुस्खे
अलसी के बीजों से लीव-इन कंडीशनर कैसे बनाएं
सबसे पहले एक पैन में पानी और अलसी डालकर मीडियम आंच पर उबालें।
इसे थोड़ी-थोड़ी देर में चलाते रहें।
बन 8-10 मिनट में पानी गाढ़ा और जैली जैसा हो जाएगा।
ध्यान दें कि पानी बहुत ज्यादा गाढ़ा ना हो, नहीं तो बालों में लगाना मुश्किल हो जाएगा।
अब इसे गर्म ही मलमल के कपड़े या बारीक छलनी से छान लें।
अगर पानी ठंडा हो जाएगा तो इसे छानना मुश्किल होगा।
अब इसे करीबन 15 मिनट तक ठंडा होने दें।
जब पानी ठंडा हो जाए तो इसमें बाकी चीजें जैसे एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन या शहद, तेल व एसेंशियल ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
अब इसे किसी साफ बोतल में भर लें।
आप इसे फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। यह एक सप्ताह आराम से चलेगा।
यह भी पढ़ें:1000 रुपये की क्लींजिंग क्रीम से नहीं, फ्रिज में रखी इस चीज से फ्री में चमकाएं चेहरा
अलसी के बीजों के लीव-इन कंडीशनर को कैसे इस्तेमाल करें
रूखे व फ्रिजी बालों के लिए अलसी के बीजों का यह होममेड लीव-इन कंडीशनर काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप अपनी हथेलियों में थोड़ा सा लीव-इन कंडीशनर लें और इसे ठीक वैसे ही लगाएं, जैसे सीरम लगाते हैं। आप इसे बालों के मिड-लेंथ और एंड्स पर लगाएं। इसे गीले या सूखे बालों दोनों पर लगाया जा सकता है। इसके बाद आप अपने बालों को जैसे चाहें, वैसे स्टाइल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों