रिफ्रेशिंग स्किन के लिए खीरे की मदद से इस तरह बनाएं फेशियल मिस्ट

स्किन की केयर करने के लिए यूं तो हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स को अप्लाई करते हैं। लेकिन स्किन को नेचुरली रिफ्रेशिंग फील देने के लिए आप खीरे की मदद से भी एक बेहतरीन फेशियल मिस्ट तैयार कर सकती हैं। 

cucumber mist for face

जब डार्क सर्कल्स को लाइटन करने की बात होती है तो हम सभी खीरे की स्लाइस को अपनी आंखों पर रखना पसंद करते हैं। लेकिन इसके फायदे सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक होती है जो आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड करने के साथ-साथ उसे सूदिंग इफेक्ट भी देती है। साथ ही, खीरे में कई तरह के आवश्यक पोषक तत्व, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। जिससे यह एनलार्ज पोर्स, अत्यधिक तेल और रूखेपन में मदद करता है।

आप खीरे को यूं तो कई तरह से अपनी स्किन पर लगा सकती हैं। लेकिन अगर आप रिफ्रेशिंग लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप खीरे की मदद से फेशियल मिस्ट बनाएं। जब इस होममेड फेस मिस्ट को आप अपनी स्किन पर स्प्रे करेंगी तो इससे आपकी स्किन बहुत अधिक रिफ्रेशिंग महसूस होगी।

तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको खीरे से फेशियल मिस्ट बनाने का आसान तरीका बता रही हैं-

खीरे और गुलाब जल से बनाएं फेशियल मिस्ट

cucumber and rose face mist

यह एक सुपर कूलिंग और हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट है। इसकी मदद से आपको सनबर्न आदि से भी राहत मिलेगी।

आवश्यक सामग्री-

  • एक खीरे का रस
  • दो से तीन चम्मच गुलाब जल
  • एक कप मिनरल वाटर

फेशियल मिस्ट बनाने का तरीका-

  • फेशियल मिस्ट बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल ले।
  • अब इसमें गुलाब जल और मिनरल वाटर डालकर मिक्स कर लें।
  • अब इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और फिर इस्तेमाल करें।
  • अगर आप चाहें तो इस टोनर में एक चम्मच पुदीने का रस भी मिक्स कर सकती हैं।

खीरा और एलोवेरा जेल से बनाएं फेशियल मिस्ट

cucumber and aloevera mist

आप खीरे के साथ एलोवेरा जेल व गुलाब जल की मदद से भी एक बेहतरीन फेशियल मिस्ट (ऑयली स्किन के लिए नेचुरल मिस्‍ट)बना सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 खीरा
  • आधा नींबू का रस
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल

इस्तेमाल का तरीका

  • फेशियल मिस्ट बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • अब इसमें नींबू का रस, एलोवेरा जेल व गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डालें और इस्तेमाल करें।
  • खीरे और नारियल पानी से बनाएं फेशियल मिस्ट
  • यह फेशियल मिस्ट एक बेहतरीन टोनर की तरह भी काम करता है, इसलिए नाइट स्किन केयर रूटीन में आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक कप नारियल पानी
  • एक खीरा

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • अब इसमें एक कप नारियल पानी डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक बोतल में डालें और फिर इसे इस्तेमाल करें।

खीरे और विटामिन ई से बनाएं फेशियल मिस्ट

इस फेस मिस्ट को बनाने के लिए आपको खीरे के साथ-साथ गुलाब की पंखुडियांऔर विटामिन ई की जरूरत होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • एक खीरा
  • दो कप गर्म पानी
  • कुछ गुलाब की पंखुड़ियां
  • एक विटामिन ई कैप्सूल

फेशियल मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कटोरी में कुछ गुलाब की पंखुड़ियां लें और उसमें दो कप गर्म पानी डालें। आप इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
  • अगली सुबह इसे छान लें।
  • अब आप इसमें एक बड़ा चम्मच खीरे का रस और एक विटामिन ई कैप्सूल डालकर मिक्स करें।
  • आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और फिर इसका इस्तेमाल अपने फेस पर करें।

तो अब आप भी इन तरीकों से घर पर ही खीरे से फेस मिस्ट बनाएं और अपनी स्किन का ख्याल रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP